महज 10 हजार रुपए में शुरू करे अपना खुद का शानदार बिजनेस, देखे पूरी जानकारी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: महज 10 हजार रुपए में शुरू करे अपना खुद का शानदार बिजनेस, देखे पूरी जानकारी, क्या आप नौकरी से तंग आ चुके हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? पर बजट की कमी आपकी राह में रोड़ा बन रही है? तो ये खबर आपके लिए ही है! आज हम आपके लिए ऐसे टॉप 2 बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिन्हें आप सिर्फ 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते हैं. जी हां, सही सुना! हर महीने नौकरी से ज्यादा कमाई करने का ये सुनहरा मौका है.

यह भी पढ़े : – Chai Patti: घर के गमले में उगाएं अपनी चाय की पत्ती, जाने पूरी जानकारी…

घर बैठे शुरू करें कम बजट बिजनेस

आज के समय में बहुत से लोग नौकरियां छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और अच्छी कमाई कर रहे हैं. खास बात ये है कि कुछ लोग तो घर बैठे ही ये कमाल कर रहे हैं. अगर आप भी कम बजट में घर से बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए लाए हैं ये टॉप 2 बिजनेस आइडिया. इन्हें शुरू करने में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 10 से 20 हजार रुपये में ही इन बिजनेस को खड़ा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Creta को रोडो पर मस्ताना भुला देंगा Tata Blackbird SUV का कंटाप लुक, देखे रॉयल फीचर्स के साथ में पॉवरफुल इंजन

पहला बिजनेस आइडिया है अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का. ये ऐसा बिजनेस है, जिसकी डिमांड पूजा-पाठ और त्योहारों के दौरान काफी बढ़ जाती है. तो चलिए अब इन बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं.

टॉप 2 कम बजट बिजनेस आइडिया

1. अगरबत्ती बनाने का बिजनेस

अगरबत्ती का इस्तेमाल मंदिर में भगवान की पूजा के दौरान किया जाता है. बिना अगरबत्ती के पूजा अधूरी सी लगती है. इस वजह से इसकी डिमांड हमेशा बाजार में बनी रहती है. ऐसे में अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे शुरू करने में ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है और अच्छी कमाई भी की जा सकती है.

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री और कीमत

  • चारकोल पाउडर (1 किलो) – 13 रुपये
  • जिक्रत पाउडर (1 किलो) – 60 रुपये
  • सफेद कपर्पूर पाउडर (1 किलो) – 22 रुपये
  • चंदन पाउडर (1 किलो) – 35 रुपये
  • बांस की तीलियां (1 किलो) – 116 रुपये
  • इत्र (1 पीस) – 400 रुपये
  • डीईपी (1 लीटर) – 135 रुपये
  • पेपर बॉक्स (1 दर्जन) – 75 रुपये
  • रैपिंग पेपर (1 पैकेट) – 35 रुपये
  • कपूर का धूल (1 किलो) – 85 रुपये

2. मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

मोमबत्ती बनाने का बिजनेस एक ‘ऑल टाइम हिट’ बिजनेस माना जाता है. क्योंकि घर में लाइट जाने से लेकर जन्मदिन और त्योहार मनाने तक, हर जगह मोमबत्ती की जरूरत पड़ती है. इतना ही नहीं, गांवों में आज भी ज्यादातर घरों में मोमबत्ती का ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. आप सिर्फ 10 हजार रुपये में ही ये बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इसमें कम निवेश के साथ अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

मोमबत्ती बनाने के लिए सामग्री और कीमत

  • पैराफिन वैक्स (1 किलो) – 115 रुपये
  • बर्तन या पॉट (1 पैन) – 250 रुपये
  • रेंड़ी का तेल (1 लीटर) – 310 रुपये
  • मोमबत्ती का धागा (1 रोल) – 35 रुपये
  • अलग-अलग रंग (1 पैकेट) – 85 रुपये
  • थर्मामीटर – 1160 रुपएपरफ्यूम (1 बोतल) – 250 रुपए