Monday, March 27, 2023

Magaramachh Video: आवासीय कॉलोनी में घुस आया मगरमच्छ भारी बारिश के बीच, वीडियो देखकर उड़ जायेंगे होश

Magaramachh Video: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रविवार 14 अगस्त को भारी बारिश की वजह जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग यहां बारिश से परेशान ही थे कि यहां शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में ऐसी घटना हुई जिसने लोगों को और अधिक चिंता में डाल दिया. यहां आवासीय कॉलोनी में बारिश के पानी के साथ-साथ मगरमच्छ के घुस आने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गई.

वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक मगरमच्छ मकानों के बीच से होता हुआ गुजर रहा है जहां बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गई है. वीडियो में लोगों को घरों की छतों पर चढ़ा देखा जा सकता है. ये सभी मगरमच्छ को यहां देखकर हैरान है और भयभीत भी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस उपमंडल अधिकारी (एसडीओपी) अजय भार्गव ने बताया कि इस मगरमच्छ को पुराने बस स्टैंड के पास एक कॉलोनी में दिन में सुबह ही देखा गया था जिसके बाद अधिकारियों को सूचित किया गया.

रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा

कॉलोनी में हड़कंप मचने के बाद माधव नेशनल पार्क (Madhav National Park) से एक बचाव दल (Rescue Team) को बुलाया गया और घंटों की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया. ऐसा बताया जा रहा है कि आठ फुट लंबे इस मगरमच्छ को बाद में सांख्य सागर झील में छोड़ दिया गया था. अधिकारियों ने शंका जाहिर की है कि मगरमच्छ (Crocodile) बगल से गुजर रहे नाले से कॉलोनी में घुसा होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular