MP: मध्‍य प्रदेश के 44 लाख किसानों को सरकार देगी वर्ष 2021 की 2,933 करोड़ रुपये की बीमा राशि, कृषि विभाग ने प्रारंभ की राशि दिलाने की प्रक्रिया

0
323
fasal_bima_yojana_

MP: मध्‍य प्रदेश के 44 लाख किसानों को सरकार देगी वर्ष 2021 की 2,933 करोड़ रुपये की बीमा राशि, कृषि विभाग ने प्रारंभ की राशि दिलाने की प्रक्रिया मध्‍य प्रदेश के 44 लाख किसानों को 13 जून को सरकार वर्ष 2021 का 2,933 करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि देगी। साथ ही, विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर-अक्टूबर में एक बार फिर बीमा की राशि किसानों के खाते में जमा की जाएगी। वर्ष 2022 में भी खरीफ और रबी फसल को वर्षा से क्षति पहुंची थी, उसकी बीमा राशि दिलाने की प्रक्रिया कृषि विभाग ने प्रारंभ कर दी है।

किसानों को आचार संहिता लागू होने के पहले मिलेगी बीमा राशि

बीमा राशि को लेकर प्रयास यह है कि दावों को सितंबर तक अंतिम रूप दे दिया जाए ताकि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले कार्यक्रम करके राशि किसानों के खातों में अंतरित कर दी जाए। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष 2022 में खरीफ और रबी फसलों को अतिवृष्टि या ओलावृष्टि से जो क्षति हुई, उसका आकलन करके बीमा कंपनियों को दावे प्रस्तुत किए जा चुके हैं। आइये जानते है कब तक आ सकती है बीमा की राशि।

यह भी पढ़ें :- अब धान की खेती छोड़ कमल की खेती करके किसान हो सकते हैं मालामाल, कम लागत में होता है जबरदस्त मुनाफा, जानिए कैसे करे…

सितंबर-अक्टूबर तक किसानों के खातों में आ सकती है बीमा की राशि

प्रयास यही है कि आगामी दो-तीन माह में परीक्षण की प्रक्रिया पूरी हो जाए ताकि सितंबर-अक्टूबर में एक बार फिर किसानों के खातों में बीमा की राशि जमा करवा दी जाए। इसके लिए बीमा कंपनियों के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें भी हो रही हैं ताकि परेशानी दूर कर दावों को अंतिम रूप दिया जा सके।

MP: मध्‍य प्रदेश के 44 लाख किसानों को सरकार देगी वर्ष 2021 की 2,933 करोड़ रुपये की बीमा राशि, कृषि विभाग ने प्रारंभ की राशि दिलाने की प्रक्रिया

image 207

यह भी पढ़ें :- Honda Shine 100 को टक्कर देने हीरो मोटोकॉर्प ने नए अवतार में पेश की Hero की दमदार बाइक New 2023 Hero Passion Plus दमदार…

एक हजार रुपये से कम नहीं मिलेगी बीमा राशि

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। एक हजार रुपये से कम नहीं मिलेगी बीमा राशि सरकार ने फसल बीमा योजना के अंतर्गत यह प्रविधान कर दिया है कि किसानों का एक हजार रुपये से कम की बीमा राशि नहीं दी जाएगी।

MP: मध्‍य प्रदेश के 44 लाख किसानों को सरकार देगी वर्ष 2021 की 2,933 करोड़ रुपये की बीमा राशि, कृषि विभाग ने प्रारंभ की राशि दिलाने की प्रक्रिया

image 206

यदि किसान का दावा इस राशि से कम बनता है तो अंतर की राशि सरकार अपने स्तर से मिलाकर देगी। पिछले साल भी लगभग 18 करोड़ रुपये सरकार ने अपनी ओर से किसानों को दिए थे।

जानिए किन जिलों में हुई थी सर्वाधिक क्षति

इन जिलों में हुई थी सर्वाधिक क्षति। वर्ष 2021 के फसल बीमा में सर्वाधिक 271 करोड़ रुपये उज्जैन जिले के 5,36,315 किसानों को मिलेंगे। इसके बाद सीहोर जिले के 4,05,150 किसानों को 232 करोड़ रुपये, शाजापुर जिले के 1,94,000 किसानों को 197 करोड़ रुपये, विदिशा जिले के 2,70, 850 किसानों को 196 करोड़ रुपये, नर्मदापुरम के 1,47,178 किसानों को 190 करोड़ रुपये और राजगढ़ जिले के 1,97,200 किसानों को 169 करोड़ रुपये फसल बीमा के मिलेंगे। इन्हीं जिलों में फसलों की क्षति अधिक हुई थी। आइये जानते है अन्य जिले के लिए राशि।

यह भी पढ़ें :- लक्ज़री लुक और एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में अपना परचम लहराने आया Oukitel का रफ-एंड-टफ स्मार्टफोन पानी में भी नहीं होगा खराब; जानिए कीमत

इन जिलों के किसान और राशि

भोपाल- 67,038 — 53 करोड़ 27 लाख रुपये

सागर- 1,25,883 — 99 करोड़ 61 लाख रुपये

रतलाम- 2,22,868– 123 करोड़ रुपये

मंदसौर- 1,61, 751 — 53 करोड़ रुपये

खंडवा – 1,06,862 — 92 करोड़ रुपये

छिंदवाड़ा- 1,03,167– 58 करोड़ 17 लाख रुपये

जबलपुर- 29,141– 20 करोड़ 26 लाख रुपये

ग्वालियर- 23,021– 15 करोड़ 95 लाख रुपये