Madhya Pradesh : राज्य में सांची का दूध हुआ महंगा,जानिए दूध के दाम कितना हुआ इजाफा
Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में आज से दूध के दाम बढ़ गए हैं। राज्य में सांची का दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आज से दूध के दाम बढ़ेंगे, जबकि ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र में बढ़े हुए दाम कल से लागू होंगे पिछले पांच महीनों के दौरान दूध के दाम में छह रुपये का इजाफा हुआ है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सांची के दूध की खपत होती है।
Milk Price Today : मध्य प्रदेश में आज से दूध के दाम बढ़ गए हैं। दूध के बढ़े हुए दाम आज से इंदौर और भोपाल में लागू हो गए हैं। जबकि बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल अंचल के शहरों में बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगी। इससे पहले अमूल दूध के दाम भी बढ़े थे।

Cooperative milk union :- बता दें कि 16 अगस्त को अमूल-मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में एक रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद 20 अगस्त से सहकारी दुग्ध संघ ने रेट बढ़ाने के आदेश जारी कर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और बुंदेलखंड सहकारी दुग्ध संघ ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है।
Today milk price in Indore Bhopal
Chah milk 54 rupees
Tea special milk one liter 49 rupees
Standard Milk (Shakti) Rs 28
Full Cream (Gold) 1 liter Rs.59
Full Cream (Gold) Half Liter Rs.30
Toned milk fresh (half liter) Rs.25
Double Toned Milk (Smart) (Half Liter) Rs 23
Double Toned Milk (Smart) 200 ml Rs.10
अमूल दूध ने भी बढ़ाए दूध के दाम Amul Milk also increased the price of milk
आपको बता दें कि हाल ही में अमूल दूध बेचने वाले गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए थे. जिसके बाद अमूल दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके बाद अमूल गोल्ड दूध की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
Today milk price
अमूल शक्ति 56 रुपये लीटर और अमूल ताजा 50 रुपये लीटर हो गया है। मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में भी इजाफा किया है, जिसके तहत मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है। टोंड दूध 51 रुपये लीटर मिल रहा है। गाय का दूध 53 रुपए लीटर मिल रहा है।
किसानों को किए जाने वाले भुगतान में भी 8-9 फीसदी की बढ़ोतरी
कंपनी ने दूध के दाम बढ़ाने की वजह बताते हुए कहा है कि कुल लागत में बढ़ोतरी के चलते दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। मवेशियों को खिलाने का खर्च भी साल दर साल बढ़ता जा रहा है और कंपनी द्वारा किसानों को किए जाने वाले भुगतान में भी 8-9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
भोपाल और इंदौर में पैकेट वाले दूध में सांची के दूध की सबसे ज्यादा खपत
आपको बता दें कि भोपाल और इंदौर में पैकेट वाले दूध में सांची के दूध की सबसे ज्यादा खपत होती है। भोपाल और इंदौर में हर दिन करीब 6 लाख लीटर दूध की खपत होती है। ऐसे में दूध के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई का झटका लगा है. क्योंकि सांची दूध के दाम बढ़ने के बाद आम डेयरी विक्रेता भी दूध के दाम बढ़ा सकता है।