Sunday, May 28, 2023
HomeWeatherमध्य प्रदेश में मौसम ने फिर बदला मिजाज, प्रदेश के अनेक जिलों...

मध्य प्रदेश में मौसम ने फिर बदला मिजाज, प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश-आंधी के आसार क्या आपके जिले में भी होगी बारिश जाने मौसम का हाल

एमपी मौसम विभाग की मानें तो भोपाल-जबलपुर में बारिश होने की संभावना है और इंदौर-ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे। 27 अप्रैल को उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर 27 से 30 अप्रैल और 1 से 4 मई तक असर देखने को मिलेगा। इस दौरान चमक-गरज के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने या गिरने की संभावना है। बुधवार को उज्जैन संभाग में कहीं–कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। गुरुवार से मध्य प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर वर्षा होने का दौर शुरू होने का अनुमान है।

image 150

मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज आज बुधवार से फिर बदलने वाले है। मई के पहले सप्ताह तक बारिश के जारी रहने का अनुमान है।आज से फिर प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। एमपी मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 4 मई तक रहेगा और प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश-आंधी के आसार है।

यह भी पढ़े- आप भी सोना खरीदना चाहते है तो ये खबर जरूर पड़े,..

गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी

एमपी मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 26 अप्रैल को रीवा संभाग के जिले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। 26, 27 और 28 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 27 अप्रैल तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं ब्रजपात व हल्की वर्षा भी हो सकती है। अप्रैल अंत तक प्रदेश में बादल छाने और ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

image 151

वर्तमान में पश्चिमी विदर्भ पर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ। वहां से मराठवाड़ा होते हुए अंदरुनी कर्नाटक तक द्रोणिका लाइन जा रही है। बुधवार को उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे अगले एक सप्ताह तक बादल छाने के साथ गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इधर, अप्रैल महीने में अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है, वहीं कश्मीर में जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, वे राजस्थान से गुजर रहे हैं। इस कारण से प्रदेश में बारिश और आंधी देखने को मिल रही है।

ये भी पढ़े- मार्केट में गर्दा मचाने आ रहा TVS का iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर.

अनेक जिलों में बारिश-आंधी के आसार

  1. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
  2. बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुरकलां में बादल छाए रहेंगे। 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments