माधुरी दीक्षित डूबी थी इस क्रिकेटर के प्यार में, लेना चाहती थी साथ फेरे, इस कारण पूरी नहीं हुई धक-धक गर्ल की लवस्टोरी, जानिए कौन है ये मशहूर क्रिकेटर

0
222
माधुरी दीक्षित डूबी थी इस क्रिकेटर के प्यार में, लेना चाहती थी साथ फेरे, इस कारण पूरी नहीं हुई धक-धक गर्ल की लवस्टोरी, जानिए कौन है ये मशहूर क्रिकेटर

माधुरी दीक्षित डूबी थी इस क्रिकेटर के प्यार में, लेना चाहती थी साथ फेरे, इस कारण पूरी नहीं हुई धक-धक गर्ल की लवस्टोरी, जानिए कौन है ये मशहूर क्रिकेटर। माधुरी दीक्षित का करियर 90 के दौर में टॉप एक्ट्रेस में से एक थी। माधुरी दीक्षित ने फिल्मों के साथ-साथ खूबसूरती से लोगो के दिलो पर राज किया है। माधुरी दीक्षित की जिंदगी में दौलत, शौहरत और चाहनेवालों की कोई कमी नहीं थी। उस दौर में को-एक्टर्स के बीच अफेयर की चर्चाएं साधारण बात थी। Madhuri Dixit ने एक मशहूर क्रिकेटर के प्रति अपनी दीवानगी जताकर सभी को हैरान कर दिया था। आइये जानते है कौन है ये मशहूर क्रिकेटर जिसने माधुरी दीक्षित को भी दीवाना बना दिया था।

इस क्रिकेटर के दिली धड़कता था माधुरी का दिल

आपकी जानकारी के लिए बता दे Madhuri Dixit को क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए सबकुछ छोड़ने के लिए तैयार हो गई थी। मिली जानकारी अनुसार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान Madhuri Dixit और Ajay Jadeja के बीच प्यार गहराया था। तब दोनों की रोमांटिक तस्वीरों ने खूब सुर्खियां में छाए हुए थे। 80 और 90 के दशक की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आज भी लाखों- करोड़ों दिलों पर राज करती हैं।

ये भी पढ़िए कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई का बदल गया अंदाज, दिखती है परियो से भी ज्यादा खूबसूरत, कातिलाना हुस्न से इंटरनेट में मचा रही सनसनी, देखे वायरल तस्वीरें

जानिए कैसे हुई थी माधुरी और अजय की मुलाकात

kajol 1 42

जानकारी के लिए बता दे यहां तक कहा गया कि अजय जडेजा को फिल्मों में लाने के लिए माधुरी ने डायरेक्टर्स से उनकी सिफारिश भी कर ली थी। अजय जडेजा फिल्मों में नाम कमाना चाहते थे। माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की प्रेम कहानी की शुरुआत एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद खबरे आने लगीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। Madhuri Dixit और अजय जडेजा की प्रेम कहानी का अंत अच्छा नहीं हुआ। दोनों की जिंदगी में कभी परिवार, तो कभी हालात विलेन बनकर रुकावटें पैदा करते रहते थे।

इस कारण नहीं हुई दोनों की शादी

आपको बता दे अजय जडेजा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखते है। जो माधुरी दीक्षित के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ था। माधुरी दीक्षित सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में क्रिकेटर का परिवार नहीं चाहता था कि माधुरी उनके घर की बहू बनें। परिवारों के बीच खींच-तान कम होती, उससे पहले ही अजय जडेजा के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लग गया था। उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना भी करना पड़ा था। इस पुरे मामले के कारण अजय जडेजा पर 5 साल का बैन लगाया गया था। ऐसे में अब माधुरी दीक्षित का परिवार भी दोनों के रिश्ते के खिलाफ हो गया। दोनों ने ही कभी अपने रिश्ते को दुनिया के सामने स्वीकार नहीं किया था।

माधुरी दीक्षित डूबी थी इस क्रिकेटर के प्यार में, लेना चाहती थी साथ फेरे, इस कारण पूरी नहीं हुई धक-धक गर्ल की लवस्टोरी, जानिए कौन है ये मशहूर क्रिकेटर

a 1589501702

ये भी पढ़िए  हीरो हीरोइन से भी ज्यादा फेमस हैं ये कपल, ग्लैमरस पति-पत्नी सोशल मीडिया में मचा रहे बवाल, जानिए कौन है ये वायरल जोड़ी

माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे माधुरी दीक्षित की मुलाकात डॉ. श्रीराम नेने से 1999 में हुई थी। और डॉ. श्रीराम को अपना जीवनसाथी बना लिया और अमेरिका जाकर बस गईं। माधुरी dixit के आज दो बेटे अरिन और रयान है। Ajay Jadeja ने पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिति जेटली से शादी की है। . 55 साल की माधुरी दीक्षित बीते कुछ समय से रियलिटी टीवी शोज को जज कर रही हैं। वहीं 52 साल के अजय जडेजा कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट की दुनिया से अभी भी जुड़े हुए हैं। 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज भी लाखों दिलों की धड़कन बनी हुई है।