घर पर बैठो हो निठल्ले तो करे तगड़ी कमाई का मधुमक्खी पालन के बिजनेस से, देखे पूरी जानकारी

By सचिन

Published on:

Follow Us
घर पर बैठो हो निठल्ले तो करे तगड़ी कमाई का मधुमक्खी पालन के बिजनेस से, देखे पूरी जानकारी

हम आपको बता दे की बहुत ही अच्छा फायदा हो सकता है मधुमक्खी पालन से आज के समय में आपको बता दे की बहुत से किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे है अब खेती के साथ-साथ अधिक आमदनी कमाने के लिए साइड बिजनेस करके मोटा मुनाफा कमा रहे है, खेती के साथ बहुत से ऐसे व्यवसाय है, जिनको शुरू करके तगड़ा पैसा कमाया जा सकता है, अगर आप भी नया बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो आपके लिए मधुमक्खी पालन का बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जिससे की आप इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मधुमक्खी पालन के लिए बेस्ट प्रजातियां

यह भी पढ़े :-नाश्ते के लिए बनाए बहुत ही टेस्टी और हेल्दी दही सैंडविच, जो है खाने मे भी बहुत ही हल्का, देखे बनाने का तरीका

हम आपको बता दे की आज के समय मे बहुत ही अच्छा फायदा भी होंगा और इसकी बेस्ट मधुमक्खी के पालन से आपको अच्छी गुणवत्ता का शाहेद मीलेगा। मधुमक्खी की सबसे अधिक शहद उत्पादन करने वाली प्रतिया जैसे एपिस सिराना इंडिका व एपिस मेलिफेरा प्रजाति का पालन करना चाहिए, देशी मधुमक्खी साल में लगभग 10 किलोग्राम शहद प्रति परिवार तथा इटैलियन मधुमक्खी 50 किलोग्राम तक शहद उत्पादन प्रदान कर सकती है, ऐसे में आप भी इनका पालन कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मधुमक्खी पालन के लिए जरुरी चीजें

हम आपको बता दे की आपको इस काम के लिए बहुत सी जरूरी चीजो की जरूरत होंगी जिसमे की बस आपको इसके लिए मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षन लेना होगा। जिसके बाद आपको कुछ पैसे निवेश करके मधुमक्खी पालन का पूरा सेटअप जैसे की मौन पेटिका, मधु निष्कासन यंत्र, स्टैंड, छीलन छुरी, छत्ताधार, रानी रोक पट, हाईवे टूल (खुरपी), रानी रोक द्वार, नकाब, रानी कोष्ठ रक्षण यंत्र, दस्ताने, भोजन पात्र, धुआंकर और ब्रुश इन सभी को खरीदकर इसमें आप किसी किसान से मधुमक्खी खरीदकर इसका पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है। जसिके लिए आपको कम से कम 35 से 40 हजार की लागत आएगी।

यह भी पढ़े :-क्या बारिश मे जाता है बार-बार DTH के सिग्नल शख्स ने किया गजब का जुगाड़, देखकर लोग हुए हैरान

मोम के डिब्बे में करे मधुमक्खी का पालन

हम आपको बता दे की आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले मोम के डब्बो में मधुमक्खी का पालन करते है, तो आपके लिए यह अधिक सुविधाजनक रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार, अगर कोई किसान सिर्फ 10 पेटी से मधुमक्खी पालन की शुरुआत करते है तो आप इसमें लगभग 50 से 60 हजार मधुमक्खियां का पालन आसानी से किया जा सकता हैं. जैसे-जैसे शहद का उत्पादन होने लगेगा, मधुमक्खियों की संख्या भी हर साल बढ़ती जाएगी. जिसके बाद आपको इन बक्सों की संख्या को बढ़ाना पड़ेगा। जैसे-जैसे मधुमक्खियां बढ़ेंगी उतना ज्यादा ही शहद उत्पादन भी उतना ही अधिक होगा. इन मधुमक्खियों द्वारा तकरीबन एक क्विंटल शहद का उत्पादन होता है.

मधुमक्खी पालन का व्यवसाय देगा जबरदस्त कमाई

हम आपको बता दे की आपको इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा हो सकता है, मधुमक्खी पालन से होने वाले मुनाफे की अगर हम बात करे तो अगर आप मधुमक्खी पालन से 1000 किलोग्राम की शहद का उत्पादन करते है, तो आप इससे लाखो रूपये कमा सकते है,क्योकि इन दिनों बाजार में एक किलो शहद की कीमत 400 से 700 रुपये प्रति किलोग्राम तक होती है, ऐसे में मधुमक्खी पालन से किसान लाखो की कमाई आसानी से कर सकता है।