Wednesday, March 22, 2023

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

Pearl Farming :- मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा। इन दिनों मोती की खेती काफी प्रचलित है और इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं होती है. इस कारोबार में आपको सरकार की ओर 50 फीसदी तक की सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आपको भी खेती करने का शौक है तो यह आपके काम की खबर है। आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बताएंगे, जिसमें आप सिर्फ 25,000 रुपये लगाकर 3 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते है। खास बात यह है कि इस खेती के लिए किसी भी तरह की टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं होती है। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

खेती के लिए तालाब सीप की जरूरत होगी

सीप भारत के कई राज्यों में मिलते हैं। आप इसके दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा से खरीद सकते हैं। इसके अलावा देश के कई संस्थान आपको सीप की खेती की ट्रेनिंग भी देते हैं। मोती की खेती करने के लिए आपको तालाब, सीप की जरूरत होगी। इसके अलावा तालाब आप अपने पैसों से भी खुदवा सकते हैं या फिर आपको इसके लिए सरकार से 50 फीसदी की सब्सिडी भी मिल जाती है। इसके अलावा आप मछुआरों से भी सीप खरीद कर खेती शुरू कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में भी आपको मोती की खेती के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। जानिए कितना होगा मुनाफा।

यह भी पढ़े :- WHEAT VARIETY किसानों की बल्ले-बल्ले गेहूं की नई किस्म 120 से 125 दिनों में पककर मात्र दो सिंचाई में 55 क्विंटल का देगी उत्पादन

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

image 249

जानिए क्या है प्रक्रिया

मोती एक प्राकृतिक रत्न है जो सीप के भीतर बनता है। सीप यानी घोंघे का घर। घोंघा जब भोजन करने के लिए सीप से अपना मुंह बाहर निकलता है तब अनचाहे परजीवी  भी उसके साथ चिपककर सीप के अंदर प्रवेश कर जाते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए घोंघा अपने ऊपर रक्षा कवच बनाना शुरू कर देता है जो आगे चलकर मोती का रूप धारण करता है, ये प्राकृतिक प्रक्रिया होती है मोती के बनने की। इसी प्रक्रिया को जब कृत्रिम तरीके से कराया जाता है तब इसे मोती पालन या पर्ल कल्चर कहा जाता है। 

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

image 251

कारोबार के लिए शुरुआती निवेश

इस खेती में निवेश की बात की जाए तो आप शुरुआत में करीब 25 से 35 हजार रुपये लगाकार कारोबार शुरू कर सकते हैं। बता दें जब आपका सीप तैयार हो जाता है तो उसमें से 2 मोती निकलते हैं।

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

image 250

Pearl Farming Business मोती की खेती से चमकेंगी किस्मत जानिए कितना होगा मुनाफा

यह भी पढ़े :- मालाबार नीम की खेती से बदल सकती आपकी किस्मत मात्र 4 एकड़ में खेती करके आसानी से कमा सकते 50 लाख रुपये तक जानिए

कितनी होगी कमाई

तक़रीबन 500 सीपो की खेती में 25 हज़ार तक का खर्च आ जाता है। जिसमे प्रत्येक सीप से एक मोती प्राप्त होता है, यानि 500 सीप से 500 मोती मिल जाते है। इस दौरान यदि 50 सीप शल्य क्रिया के दौरान मर जाते है, तब भी 450 सीप बच जाते है, जिससे 450 मोती मिल जाते है। इन मोतियों का बाज़ारी भाव 250 रूपए प्रति मोती होता है,जिससे किसान भाई 500 सीप से तक़रीबन सवा लाख तक की कमाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular