Friday, March 31, 2023

चमक गई किस्मत, रातोंरात पुलिस अधिकारी के खाते में आए 10 करोड़ रुपए, जानें कैसे चला पता

Pakistan News: किस्मत का कोई भरोसा नहीं है कि कब आप रातों-रात अमीर बन गए. वहीं पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा ही हुआ है जिसमें उसके खाते में रातोंरात थोड़े बहुत नहीं पुरे 10 करोड़ रुपए अचानक से आ गए. जब अधिकारी को बैंक की तरफ से फोन आया तो उसे इस बात की जानकारी हुई जिससे वह हैरान रह गया क्योंकि अचानक से इतनी बड़ी रकम देखकर किसी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.

कराची शहर में रहने वाले पुलिस अधिकारी का नाम आमिर गोपांग है जिनके खाते में इतना बड़ी रकम आई है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. लेकिन अफसोस वह इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सके क्योंकि बैंक ने उन्हें जानकारी देकर पहले तो उनके खाते पर ट्रांजेक्शन की रोक लगा दी फिर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जिससे वह कैश न निकाल सके.

बैंक ने खाते के ट्रांजेक्शन पर लगा दी थी रोक (The bank had put a stop on the transaction of the account)

02fda506 1221 11ed 8e54 c04000b81266 1659417777702

वहीं आमिर गोपांग ने बताया है कि ‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये हस्तांतरित हो गए हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे.

128254 2000 pti

बता दें कि ऐसी घटनाएं पहले लरकाना और सुक्कुर में हो चुकी हैं.

यह भी पढ़े: मात्र 400 रुपये में बेहतरीन फीचर्स वाले ये Top Quality Room Heater मिल रहे, जाने कैसे

‘मैं तो आशर्चयचकित रह गया’ (‘I was surprised’)

rupee24 kw8B

फिर वह कहते हैं कि मैं अपने खाते में इतना पैसा देखा तो आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए.’ हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कहां से इतनी बड़ी रकम इस खाते में ट्रांसफर की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular