Pakistan News: किस्मत का कोई भरोसा नहीं है कि कब आप रातों-रात अमीर बन गए. वहीं पाकिस्तान के एक पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा ही हुआ है जिसमें उसके खाते में रातोंरात थोड़े बहुत नहीं पुरे 10 करोड़ रुपए अचानक से आ गए. जब अधिकारी को बैंक की तरफ से फोन आया तो उसे इस बात की जानकारी हुई जिससे वह हैरान रह गया क्योंकि अचानक से इतनी बड़ी रकम देखकर किसी की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
कराची शहर में रहने वाले पुलिस अधिकारी का नाम आमिर गोपांग है जिनके खाते में इतना बड़ी रकम आई है जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. लेकिन अफसोस वह इस रकम का इस्तेमाल नहीं कर सके क्योंकि बैंक ने उन्हें जानकारी देकर पहले तो उनके खाते पर ट्रांजेक्शन की रोक लगा दी फिर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जिससे वह कैश न निकाल सके.
बैंक ने खाते के ट्रांजेक्शन पर लगा दी थी रोक (The bank had put a stop on the transaction of the account)

वहीं आमिर गोपांग ने बताया है कि ‘मुझे इसके बारे में तब पता चला जब बैंक ने मुझसे संपर्क किया और मुझे बताया कि मेरे खाते में 10 करोड़ रुपये हस्तांतरित हो गए हैं.’ उन्होंने कहा कि उनके बैंक खाते पर रोक लगा दी गई थी और उनके एटीएम कार्ड को भी बैंक ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था, क्योंकि वे जांच कर रहे थे.

बता दें कि ऐसी घटनाएं पहले लरकाना और सुक्कुर में हो चुकी हैं.
यह भी पढ़े: मात्र 400 रुपये में बेहतरीन फीचर्स वाले ये Top Quality Room Heater मिल रहे, जाने कैसे
‘मैं तो आशर्चयचकित रह गया’ (‘I was surprised’)

फिर वह कहते हैं कि मैं अपने खाते में इतना पैसा देखा तो आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इतना पैसा देखने की बात तो दूर, मेरे खाते में कुछ हजार रुपये से ज्यादा कभी भी नहीं आए.’ हालांकि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि आखिर कहां से इतनी बड़ी रकम इस खाते में ट्रांसफर की गई है.