L&T Finance Share Price इस 100 रूपये से कम के स्टॉक में कुछ ही दिनों में आयी 6% की तेज़ी, करा सकता है अच्छा मुनाफा L&T Finance Share Price एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का शेयर सोमवार, 16 जनवरी को बीएसई पर इंट्राडे में 6 फीसदी की दमदार रेली के साथ 98.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह उसकी 52 हफ्ते का हाई है। इससे पहले शेयर ने 15 दिसंबर 2022 को 96.35 रुपये का हाई छुआ था। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 39 फीसदी की ग्रोथ के साथ 454 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी को मार्जिन और फीस में सुधार से तगड़ा सपोर्ट मिला है। दोपहर 12.25 बजे शेयर लगभग 4 फीसदी मजबूत होकर 96 रुपये के आसपास बना हुआ है। पिछले तीन महीनों के शेयर L&T Finance के शेयर में 28 फीसदी की तगड़ी रेली आ चुकी है। वहीं शेयर ने 6 महीने में 34 फीसदी और एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न दिया है।
L&T Finance Share Price इस 100 रूपये से कम के स्टॉक में कुछ ही दिनों में आयी 6% की तेज़ी, करा सकता है अच्छा मुनाफा
यह भी पढ़े : इस टेक्नॉलजी Stock ने 15 दिनो में पैसे किये डबल से भी ज्यादा, बना दिया 1 लाख को 2 लाख 65 हजार रूपये, दिया…
दिसंबर तिमाही में कैसे रहे नतीजे How were the results in the December quarter
दिसंबर 2022 में समाप्त तिमाही के दौरान कंपनी का रिटेल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 394 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को रिटर्न रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) के 2.6 फीसदी के स्तर पर पहुंचने से तगड़ा सपोर्ट मिला। वहीं, लोन बुक में रिटेल पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी 64 फीसदी है। कंपनी ने कहा कि उसने लक्ष्य 2026 के क्रम में सबसे ज्यादा तिमाही रिटेल कर्ज दिए। उसका जोर कस्टमर, रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने पर बढ़ रहा है।
L&T Finance Share Price इस 100 रूपये से कम के स्टॉक में कुछ ही दिनों में आयी 6% की तेज़ी, करा सकता है अच्छा मुनाफा

मार्जिन में भी हुआ सुधार Margins also improved
वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन और फीस दिसंबर तिमाही में बढ़कर 8.8 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले की तुलना *में 70 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है। कंपनी ने एक बयान में कहा, म्यूचुअल फंड बिजनेस की बिक्री के बाद LTFH की अपनी सब्सिडियरी लेंडिंग इकाइयों L&T Finance और L&T Infra Credit का अपने साथ मर्जर करने की योजना है। इससे स्ट्रक्चर में सुधार होगा।
L&T Finance Share Price इस 100 रूपये से कम के स्टॉक में कुछ ही दिनों में आयी 6% की तेज़ी, करा सकता है अच्छा मुनाफा
मर्जर की योजना से मिलेगा सपोर्ट Will get support from the plan of merger
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, 1.9 फीसदी के अतिरिक्त प्रोविजन से उसे अचानक स्लिपेज से सुरक्षा मिलेगी। LTFH की मर्जर की योजनाओं से एक सिंगल लैंडिंग एटिटी तैयार होगी। इससे उसकी परिचालन दक्षता में सुधार होगा।
डिस्क्लेमर यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। बैल समाचार यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।