Monday, March 27, 2023

LPG Cylinder Price Today :देश भर में आज से जारी हुयी LPG सिलेंडर की नई कीमते,जानिए आपके शहर में आज क्या है कीमत

LPG Cylinder Price Today :देश भर में आज से जारी हुयी LPG सिलेंडर की नई कीमते,जानिए आपके शहर में आज क्या है कीमत

LPG Cylinder Price Today :- LPG की कीमत आज देश भर में आज से नए LPG गैस सिलेंडर के रेट पेश, यहां देखें लिस्ट। LPG सिलेंडर की कीमत आज LPG सिलेंडर के नए रेट आ गए हैं. 1 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी। गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 36 रुपये की कमी की गई है। ये कीमतें दिल्ली, मुंबई से चेन्नई और देश के अन्य सभी शहरों में मान्य हैं। एलपीजी गैस की बोतल की कीमत आज

LPG Price Today :- कमर्शियल सिलेंडर के ऊपर एलपीजी सिलेंडर में राहत दी जाती है। इंडियन ऑयल की ओर से जारी नई दर के मुताबिक, 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब दिल्ली में 1,976.50 रुपये में मिलेगा। पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये थी। पिछली बार कीमत में कमी 6 जुलाई को की गई थी। उसके बाद कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 रुपये से घटाकर 2012 रुपये कर दी गई थी।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो फिलहाल दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है। इससे पहले 19 मई को इन कीमतों में बदलाव किया गया था, जिसके बाद कीमतों को 1003 रुपये से बढ़ाकर 1053 रुपये कर दिया गया था। फिलहाल कोलकाता में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1053 रुपये है। 1079 रुपये, मुंबई में यह 1052 रुपये है। चेन्नई में 1068.50 रुपये है।

गैस की बोतल की कीमत आज 14.2 किलो गैस की बोतल की कीमत शहर की कीमत बिना सब्सिडी

इन प्रमुख शहरो में LPG के दाम LPG Price in Major Cities

Srinagar 1169

Patna 1142.5

Delhi 1053

Mumbai 1052.5

Leh 1299

Kanya Kumari 1137

Andaman 1129

Ranchi 1110.5

Shimla 1097.5

Aizawl 1205

Dibrugarh 1095

Lucknow 1090.5

Udaipur 1084.5

Indore 1081

Kolkata 1079

Dehradun 1072

Chennai 1068.5

Agra 1065.5

Chandigarh 1062.5

Visakhapatnam 1061

Ahmedabad 1060

Bhopal 1058.5

Jaipur 1056.5

BENGALURU 1055.5

अब गैस पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म Now subsidy on gas is over
आपको बता दें कि मार्च 2015 से मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने की पहल शुरू की थी. उस समय लोगों को हर साल 12 सिलेंडर की सब्सिडी मिलती थी। कोरोनावायरस महामारी के बाद एलपीजी सब्सिडी कम होने लगी। इससे पहले, सरकार ने स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने के लिए लोगों के लिए एक अभियान शुरू किया था। हालांकि, महामारी के दौरान, सभी के लिए सब्सिडी समाप्त हो गई। अब उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने वालों को ही एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती है।

कितनी बढे कमर्शियल गैस के दाम How much did the price of commercial gas increase
बुधवार, 1 जून को इंडेन ने अपनी कमर्शियल प्रेशर बोतल में 135 रुपये की कमी की। इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट कम किए जबकि एलपीजी सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली। 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर न तो सस्ता हुआ और न ही महंगा। यह अभी भी उसी कीमत पर उपलब्ध है जो 19 मई को थी।

ऐसे मिस्ड कॉल से एलपीजी बुक कर सकते You can book LPG with such a missed call
आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल करके भी एलपीजी बुक कर सकते हैं। इंडियनऑयल के एक ट्वीट में कहा गया है। आपका नया इंडेन एलपीजी कनेक्शन बस एक मिस्ड कॉल दूर है। बस 8454955555 डायल करें और आपको अपनी उंगलियों पर एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा। मौजूदा भारतीय ग्राहक आप हमें अपने पंजीकृत फोन नंबर से कॉल करके भी टॉप-अप बुक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular