HomeऑटोमोबाइलLotus की भारत में धामकेदार एंट्री, लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने...

Lotus की भारत में धामकेदार एंट्री, लॉन्च की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में

ब्रिटिश कार निर्माता लोटस (Lotus) ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपनी कार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 9 नवंबर को भारत में अपनी शुरुआत 2.55 करोड़ रुपये की इलेक्ट्रिक कार Eletre SUV को उतार कर की है। इस मौके पर कंपनी ने नई दिल्ली में अपना पहला आउटलेट भी खोला है, जिसके जरिए एक्सक्लूसिव मोटर्स इस गाड़ी की बिक्री करेगी। इस कार को तीन वेरिएंट में भारतीय बाजार में उतारा गया है जिसमें Lotus Eletre, Lotus Eletre S और Lotus Eletre Rआर मॉडल शामिल हैं। आइये जानते है इस गाड़ी के सभी फीचर्स और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़े – KTM 990 Duke की धमाकेदार एंट्री, लाजवाब लुक और दमदार इंजन, जाने कब होगी लॉन्च

Lotus Eletre: डिज़ाइन

लोटस एलेट्रे स्पोर्टी लुक में आती है, जिसमें स्लीक L-आकार की LED हेडलाइट्स और एक बड़ा फ्रंट एयर डैम है, जो इसे आक्रामक लुक देता है। इसमें काले रंग की छत, चंकी ब्लैक-आउट व्हील और 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें ग्राहक 20 और 23 इंच के अलॉय व्हील का विकल्प भी चुन सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 5103 मिमी, चौड़ाई 2231 मिमी और ऊंचाई 1630 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3019 मिमी है।

eletre 1

Lotus Eletre: फीचर्स

कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए है। लोटस हाइपर कार के केबिन में 15.1-इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले और यात्रियों के लिए तीसरा डिस्प्ले मिलता है।। इसके अलावा चार-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-वे इलेक्ट्रॉनिक ए़डजस्टिबल फ्रंट सीट और एक वायरलेस चार्जर भी मिलता है। इसके अलावा ADAS सुइट, एयर प्यूरीफायर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 15-स्पीकर KEF-सोर्स्ड साउंड सिस्टम जैसी सुविधाएं भी ऑफर की गई हैं। कार में वायरलैस फोन चार्जिंग, 12 तरीकों से सीट एडजस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर्स भी मिलता है।

ये भी पढ़े – Nexon की भिंगरी बना रही Maruti की लग्जरी कार, 28kmpl माइलेज के साथ मिलता है शक्तिशाली इंजन

eletre 21

Lotus Eletre: इंजन परफॉरमेंस

एलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी कंपनी के लोटस इलेक्ट्रिक प्रीमियम आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और यह कंपनी का पहली इलेक्ट्रिक कार है। लोटस एलेट्रे को भारत में 2 पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है और तीनों वेरिएंट में ड्यूल मोटर सेटअप के साथ समान 12kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है। Eletre और Eletre S एक डुअल मोटर सेटअप से लैस हैं जो 600bhp और 710Nm टॉर्क पैदा करते हुए फुल चार्ज पर 600 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं। दूसरी तरफ अधिक शक्तिशाली एलेट्रे आर को डुअल-मोटर सेटअप और दो-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है, जो 900bhp से अधिक के पावर आउटपुट और 985Nm टॉर्क के साथ 490 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकेंड लेती है और 258 किमी/घंटा टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।

Lotus Eletre: कीमत

भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी गई है। लोटस एलेट्रे को छह रंग विकल्पों में उपलब्ध किया गया है जिसमें नैट्रॉन रेड, गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर येलो शामिल हैं।

RELATED ARTICLES