Homeऑटोमोबाइललोगो के दिलो पे राज कर रही TATA की 6 लाख की...

लोगो के दिलो पे राज कर रही TATA की 6 लाख की SUV कार खुद टाटा मोटर्स भी हैरान, इसकी टक्कर का कोई नहीं

Tata oters : देश में सबसे ज्यादा ग्राहक बटोरने के मामले में मारुति ब्रेजा एसयूवी और टाटा नेक्सॉन एसयूवी के बीच जंग चल रही है. कभी ब्रेजा नंबर वन बन जाती है तो कभी टाटा नेक्सॉन यह मुकाम हासिल कर लेती है. लेकिन इस बीच ग्राहकों का एक हिस्सा सस्ती एसयूवी की तलाश में जुटा है. ऐसे ग्राहकों का दिल 6 लाख की एक ऐसी कार पर आ गया है, जो अब मारुति और हुंडई के लिए मुसीबत बन सकती है. इस कार की बिक्री से खुद टाटा मोटर्स भी हैरान है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Tata Punch है।

image 140

9 वी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

टाटा पंच लॉन्च होने के करीब सवा साल के भीतर ही डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट बेच चुकी थी. यह लंबे समय से देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट में भी शामिल है. इतना ही नहीं, टाटा नेक्सॉन के बाद यही कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. मार्च महीने की बात करें तो टाटा पंच की कुल 10,894 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही यह देश की 9वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर सिर्फ 3 फीसदी का उछाल हुआ है. मार्च 2022 में इसकी 10,526 यूनिट ही बिकी थीं.

यह भी पढ़े-मार्केट में तबाही मचाने आ रही Tata Nano इलेक्ट्रिक कार सिंगल

image 141

प्राइस और पार्किंग फीचर्स

टाटा पंच एक 5 सीटर माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत 6 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये तक जाती है. यह गाड़ी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जाते हैं और माइलेज 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस होता है. इसमें टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा जैसी फीचर मिलते हैं.

यह भी पढ़े-  रतन टाटा के सपनो की रानी Tata Nano की जल्द होगी

image 142

यह कार कुल चार वेरिएंट: Pure, Adventure, Accomplished और Creative में आती है. इसका सीधा मुकाबला Nissan Magnite और Renault Kiger जैसी कारों के साथ रहता है. जल्द ही हुंडई भी इसकी टक्कर पर एक नई माइक्रो एसयूवी Hyundai Exter लॉन्च करने जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments