नई दिल्ली: Soon you can watch Live TV without Internet: आज के समय हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और बिना इंटरनेट के बिना काम भी नहीं चल पाता है। यह सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है। एक तरह से कहा जाए तो यह सभी की जरूरत बन गया है। अगर इंटरनेट न हो तो फोन बस एक डिब्बे के सामान है। पर ऐसी जानकारी सामने आई है कि आप जल्द ही बिना इंटरनेट के टीवी देख पाएंगे।

एक तरह से कहा जाए तो अभी तक आप जिन टीवी चैनलों को इंटरनेट की मदद से एक्सेस करते थे, उन्हें बिना इंटरनेट के अपने फोन और टीवी पर फ्री में देख पाएंगे। इसके लिए आपको किसी तरह के सब्सक्रिप्शन को नहीं लेना पड़ेगा।
IIT कानपुर के साथ मिलकर बनाई जा रही है योजना
आपके मन में सवाल आया होगा कि ये कैसे हो पाएगा। चलो आपको बता दें कि डायरेक्ट-टू-मोबाइल यानी D2M ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी के जरिए संभव होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाले प्लेटफॉर्म टेलीकम्यूनिकेशंस विभाग ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर एक योजना बनाई जा रही है। इसमें मोबाइल पर लाइव डीटीएच टीवी चैनल का प्रसारण किया जाएगा। D2M टेक्नोलॉजी के जरिए बिना इंटरनेट के फोन में लाइव टीवी, मूवी और दूसरे मल्टी मीडिया कंटेंट देख सकेंगे।