Bipasha Basu Baby Girl: 43 साल की उम्र में बिपाशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक नन्ही सी परी के माँ-बाप बन गए हैं. बिपाशा बसु ने अपनी खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक खूबसूरत पोस्ट भी शेयर किया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद विपाशा और करण भी अब एक नन्ही सी जान के पैरंट्स बन गए हैं.
बिपाशा और करण के घर आई नन्ही परी (Little angel came to Bipasha and Karan’s house)

उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी का नाम भी लिखा है जोकि देवी बसु सिंह ग्रोवर है. कुछ ही समय पहले बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी माँ बनने की खुशी जाहिर की है. बिपाशा बसु की इस पोस्ट पर फैंस के साथ बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी सुने शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बच्ची के आने के बाद दोनों काफी खुश हैं और दोनों की फैमिली भी कंप्लीट हो गई है.
प्रेगनेंसी के दौरान करवाया फोटोशूट (photoshoot done during pregnancy)

फोटो के साथ बिपाशा ने खुशी जताते हुए बहुत प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. सेंस दोनों की फोटो पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. बिपाशा ने कुछ समय पहले फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह वाइट शर्ट का एक बटन लगा कर बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दे रहे हैं वही उनके पति करण सिंह ग्रोवर उनके बेबी बंप पर किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.
इस दिन हुई थी शादी (got married on this day)

बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी और .दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और यहीं से इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
यह भी पढ़े: दिशा पटानी सिजलिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फोटो देख धड़कने तेज हो जाएगी
करण ने 02 दिसंबर 2008 को एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी 10 महीने तक ही चली.

बिपाशा बसु कि यह पहली शादी है लेकिन करण सिंह ग्रोवर पहले दो बार शादी कर चुके हैं जिनसे उनका डिवोर्स हो चुका है. इसके बाद 9 अप्रैल 2012 को एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन साल 2014 में उनका भी तलाक हो गया. इसके बाद करण ने साल 2016 में बिपाशा से शादी की थी. अब लगता है कि करण सिंह ग्रोवर को उनका सच्चा जीवन साथी मिल चुका है.