Friday, March 31, 2023

बिपाशा और करण के घर आया नन्हा मेहमान, फैंस के साथ शेयर किया खूबसूरत पोस्ट, जाहिर की पोस्ट के जरिये खुशी

Bipasha Basu Baby Girl: 43 साल की उम्र में बिपाशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक नन्ही सी परी के माँ-बाप बन गए हैं. बिपाशा बसु ने अपनी खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक खूबसूरत पोस्ट भी शेयर किया है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बाद विपाशा और करण भी अब एक नन्ही सी जान के पैरंट्स बन गए हैं.

बिपाशा और करण के घर आई नन्ही परी (Little angel came to Bipasha and Karan’s house)

maxresdefault 2022 11 12T041815.090

उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी का नाम भी लिखा है जोकि देवी बसु सिंह ग्रोवर है. कुछ ही समय पहले बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी माँ बनने की खुशी जाहिर की है. बिपाशा बसु की इस पोस्ट पर फैंस के साथ बॉलीवुड के सभी सेलिब्रिटी सुने शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बच्ची के आने के बाद दोनों काफी खुश हैं और दोनों की फैमिली भी कंप्लीट हो गई है.

प्रेगनेंसी के दौरान करवाया फोटोशूट (photoshoot done during pregnancy)

article l 20221131514563353793000

फोटो के साथ बिपाशा ने खुशी जताते हुए बहुत प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. सेंस दोनों की फोटो पर उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं. बिपाशा ने कुछ समय पहले फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें वह वाइट शर्ट का एक बटन लगा कर बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज दे रहे हैं वही उनके पति करण सिंह ग्रोवर उनके बेबी बंप पर किस करते हुए नज़र आ रहे हैं. दोनों ही बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं.

इस दिन हुई थी शादी (got married on this day)

article l 20221027412165344213000

बिपाशा और करण ने 30 अप्रैल 2016 को शादी की थी. दोनों की मुलाकात फिल्म अलोन के सेट पर हुई थी और .दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और यहीं से इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.

यह भी पढ़े: दिशा पटानी सिजलिंग अंदाज से सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फोटो देख धड़कने तेज हो जाएगी

करण ने 02 दिसंबर 2008 को एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन उनकी ये शादी 10 महीने तक ही चली.

b4a3c64e86a643cf83da161734d959e81660827727084410 original

बिपाशा बसु कि यह पहली शादी है लेकिन करण सिंह ग्रोवर पहले दो बार शादी कर चुके हैं जिनसे उनका डिवोर्स हो चुका है. इसके बाद 9 अप्रैल 2012 को एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन साल 2014 में उनका भी तलाक हो गया. इसके बाद करण ने साल 2016 में बिपाशा से शादी की थी. अब लगता है कि करण सिंह ग्रोवर को उनका सच्चा जीवन साथी मिल चुका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular