LIC Saral Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाने का शानदार तरीका, जाने तरीका

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
LIC Saral Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाने का शानदार तरीका, जाने तरीका

LIC Saral Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद हर महीने 12,000 रुपये पेंशन पाने का शानदार तरीका, जाने तरीका, रिटायरमेंट के बाद आर्थिक आजादी पाना हर किसी की चाहत होती है. एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) ऐसी ही एक सरकारी योजना है, जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और फिर आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहती है.

ये भी पढ़े- WhatsApp पर आपको किसने किया ब्लॉक? ऐसे लगाये पता…

सुरक्षित भविष्य के लिए बेहतरीन स्कीम

आज के समय हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा निवेश (Investment) कर रहा है. लोग शेयर बाजार से लेकर सरकारी योजनाओं में पैसा लगा रहे हैं. खासतौर पर बिना किसी जोखिम के एलआईसी और डाकघर की योजनाओं में निवेश करने वालों की संख्या ज्यादा है. इनके तहत लोग अलग-अलग मकसदों के लिए निवेश करते हैं. कुछ लोग स्कीम को रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan) के तौर पर चुनते हैं, ताकि हर महीने उनके खाते में एक तयशुदा रकम आती रहे. एलआईसी द्वारा भी एक प्लान पेश किया जाता है, जो रिटायर होने पर आपको हर महीने एक तयशुदा रकम दे सकता है.

LIC Saral Pension Plan: खासियत

एलआईसी सरल पेंशन प्लान ऐसी ही एक योजना है, जो रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और फिर आपको जीवन भर पेंशन मिलती रहती है. एलआईसी सरल पेंशन प्लान रिटायरमेंट प्लान के तौर पर काफी लोकप्रिय है. हर महीने तयशुदा पेंशन देने वाली ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है.

ये भी पढ़े- IDBI Bank FD scheme: जल्द खत्म हो रही है 7.75% ब्याज वाली IDBI Bank की ये स्पेशल FD स्कीम

अगर कोई व्यक्ति प्राइवेट सेक्टर या सरकारी विभाग में काम करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्युटी राशि से मिलने वाले पैसे को इसमें निवेश कर देता है, तो उसे हर महीने जीवन भर पेंशन का फायदा मिलता रहेगा.

LIC Saral Pension Plan: खास बातें

अगर भारतीय जीवन बीमा निगम की खास बात करें, तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्यक्ति निवेश नहीं कर सकता है. हालांकि, आप 80 साल की उम्र तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत मासिक आधार पर 1000 रुपये की एन्युएटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही आधार पर न्यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्युएटी लेनी होती है.

कैसे पाएं 12,000 रुपये मासिक पेंशन

एलआईसी के सरल पेंशन प्लान में आप कम से कम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की एन्युएटी खरीद सकते हैं. हालांकि, इस पॉलिसी प्लान के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. आप जितना चाहें उतना निवेश कर सकते हैं और पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में प्रीमियम एक बार जमा करने के बाद कोई भी व्यक्ति सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकता है.