LGS vs SRS Dream11 Prediction IPL 2023 ये शानदार 11 खिलाड़ी पूरा करेंगे आपका हर ड्रीम, जानिए इन 11 के बारे में पूरी जानकारी

0
164
LGS vs SRS Dream11 Prediction IPL 2023

LGS vs SRS Dream11 Prediction IPL 2023 ये शानदार 11 खिलाड़ी पूरा करेंगे आपका हर ड्रीम, जानिए इन 11 के बारे में पूरी जानकारी इस मैच में दोनों टीमें जीते के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेंगी. लखनऊ को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था तो वहीं हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल-2023 के अपने पहले मैच में जीत मिली थी. ये टीम हालांकि अपने दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी. अब ये टीम वहां वापस लौट रही है जहां इस टीम ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़े : Fantasy App Dream 11 ने फिर एक बार उत्तराखंड के रहने वाले अजित को बनाया करोड़ पति, कमाल ये कि उनको एक नहीं दो-दो…

यानी अपने घर में. लखनऊ अपना अगला मैच आज इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. ये टीम जीत के रास्ते पर लौटने की कोशिश करेगी. इस मैच से पहले सभी को ड्रीम-11 बनाने का इंतजार होगा. इसमें टीवी9 हिंदी आपकी मदद कर सकता है. जहां तक सनराइजर्स की बात है तो इस टीम ने अभी तक अपना एक ही मैच खेला है. ये मैच उसने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी. अब ये टीम लखनऊ को उसके घर में मात देकर जीत का खाता खोलना चाहेगी.

LGS vs SRS Dream11 Prediction IPL 2023 ये शानदार 11 खिलाड़ी पूरा करेंगे आपका हर ड्रीम, जानिए इन 11 के बारे में पूरी जानकारी

LSG vs SRH Dream11, IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के ये 11 पूरा करेंगे आपका ड्रीम!

ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े Such are the head to head figures

जहां तक इन दोनों टीमों के बीच के हेड टू हेड आंकड़ों की बात है तो दोनों टीमों के बीच अभी तक एक ही मैच खेला गया है. इसका कारण ये है कि लखनऊ की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल डेब्यू किया है. इस एक मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की थी.

ऐसा है मौसम का हाल this is how the weather is

जहां तक लखनऊ के मौसम की बात है तो फैंस को यहां बारिश से मैच खराब होने का डर नहीं होगा. लखनऊ में ह्यूमिडिटी 31 डिग्री सेल्सियस है. हवा की रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे है और यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

लखनऊ और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11 Possible playing-11 of Lucknow and Hyderabad

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, यश ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बढोनी.

सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशीद, टी. नटराजन, उमरान मलिक.

LSG vs SRH, Dream11 फैंटेसी क्रिकेट खिलाड़ियों के आंकड़े

खिलाड़ीप्रदर्शन
मयंक अग्रवाल27 रन
रवि बिश्नोईपांच विकेट

LGS vs SRS Dream11 Prediction IPL 2023 ये शानदार 11 खिलाड़ी पूरा करेंगे आपका हर ड्रीम, जानिए इन 11 के बारे में पूरी जानकारी

यह भी पढ़े : मात्र 30 हजार रूपये दे कर घर ले जाये मिडिल क्लास परिवारों की पहली पसंद Maruti Alto 800, लुक और फीचर्स के आगे Hyundai…

किसे बनाएं कप्तान

मयंक अग्रवाल या एडेन मार्करम

टॉप पिक

रवि बिश्नोई और राहुल त्रिपाठी

बजट पिक

हैरी ब्रूक और आवेश खान

LSG vs SRH ड्रीम-11 के लिए सुझाव Tips for LSG vs SRH Dream11

विकेटकीपर- निकोलस पूरन

बल्लेबाज- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी

ऑलराउंडर- एडेन मार्करम, काइल मायर्स

गेंदबाज- रवि बिश्नोई, मार्क वुड, टी नटराजन, उमरान मलिक, आवेश खान