New Lenovo Tab P11 5G 2023 : Lenovo ने लांच किया सस्ते कीमत में शानदार 5G टैबलेट, स्मार्ट फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ मार्केट में मचा रहा खलबली। लेनोवो ने भारत में अपने पहले 5G सपोर्ट वाले टैबलेट Tab P11 5G को लॉन्च किया है। इससे पहले चीनी कंपनी इस सीरीज में Lenovo Tab P11 Plus और Tab P11 Pro लॉन्च कर चुकी है। lenovo टैब पी11 5जी में फ्रंट कैमरा, बेहतर प्राइवेसी के लिए बैकग्राउंड ब्लर और 5G सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। Lenovo Tab P11 5G में शानदार लुक के साथ दमदार बैटरी दी गई है।
लेनोवो P11 5G टैबलेट में शानदार प्रोसेसर दिया गया है

लेनोवो P11 5G टैबलेट में 11 इंच 2K डिस्प्ले दिया गया है। लेनोवो टैबलेट की स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और रेजॉलूशन 2000×1200 पिक्सल दिया गया है। इस टैबलेट में Qualcomm snapdragon 750G प्रोसेसर देखने को मिलता है। लेनोवो P11 5G टैबलेट में 6 GB और 8 GB रैम के साथ 128 GB और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। लेनोवो टैब में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ा सकते है।
लेनोवो P11 5G टैबलेट में डॉल्बी एटमस सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है

Lenovo P11 5G टैबलेट में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। लेनोवो P11 5G टैबलेट में IP52 वॉटर और डस्ट रेटिंग, JBL-पावर्ड स्पीकर, डॉल्बी एटमस सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये गए है। इस लेनोवो टैब में ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 6, कीबोर्ड सपोर्ट और लेनोवो प्रिसिशन Pen 2 stylus सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
लेनोवो P11 5G टैबलेट में जबरदस्त कैमरा दिया गया है
लेनोवो P11 टैबलेट में 13 mp का रियर कैमरा देखने को मिल जाता है। लेनोवो टेबलेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 mp का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है। Lenovo टैबलेट में 7700mAh बैटरी दी गई है।
लेनोवो P11 5G टैबलेट की कीमत

Lenovo पी11 5जी टैबलेट के 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। वहीं 256 GB स्टोरेज वेरियंट को 34,999 रुपये के साथ लांच किया गया है। यह डिवाइस स्टॉर्म ग्रे कलर के साथ लांच किया गया है।