T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास ले सकते है ये दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास ले सकते है ये दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

T20 World Cup 2024 के बाद सन्यास ले सकते है ये दिग्गज खिलाड़ी, इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ी भी शामिल। क्रिकेट जगत में इस वक्त सबकी निगाहें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर टिकी हुई हैं। 2 जून से शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। मगर आज हम बात करने जा रहे हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो वर्ल्ड कप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- ICC Men’s T20 World Cup 2024: T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

आईपीएल 2024 का रोमांच तो अब खत्म हो चुका है। फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया। वहीं, अब सबकी निगाहें 2 जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप पर हैं, जिसका आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है। हालांकि, आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

  • रोहित शर्मा: 37 साल के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साबित हो सकता है। बढ़ती उम्र इसके पीछे एक बड़ी वजह है। हो सकता है रोहित टी20 को छोड़कर बाकी दो फॉर्मेटों पर ज्यादा फोकस करें। शर्मा जी ने भारत के लिए खेले गए 151 टी20 मैचों में 3974 रन बनाए हैं।
  • शाकिब अल हसन: 2006 से बांग्लादेश की तरफ से क्रिकेट खेल रहे अनुभवी ऑलराउंडर Shakib Al Hasan भी 37 साल के हो चुके हैं। उम्र बढ़ने के कारण वो भी टी20 को अलविदा कह सकते हैं। बांग्लादेश के लिए खेले गए 122 टी20 मैचों में उन्होंने 2440 रन बनाने के साथ-साथ 146 विकेट भी लिए हैं।
  • डेविड वॉर्नर: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर पहले ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि 37 साल के वॉर्नर अब टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से भी संन्यास ले लें। वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 103 टी20 मैचों में 3099 रन बनाए हैं।
  • विराट कोहली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए खेले गए 117 टी20 मैचों में अब तक 4037 रन बनाए हैं।
  • एंजेलो मैथ्यूज: श्रीलंका के 36 वर्षीय दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास के बारे में सोच सकते हैं। हो सकता है वो टी20 को छोड़कर बाकी दो फॉर्मेटों को ज्यादा तरजीह दें। मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 87 टी20 मैचों में 1354 रन बनाए हैं और 45 विकेट लिए हैं।.