Sunday, June 4, 2023
Homeऑटोमोबाइललॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर...

लॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर करे बुक कम दाम में किलर लुक के साथ दमदार फीचर्स

लॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर करे बुक कम दाम में किलर लुक के साथ दमदार फीचर्स। ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स कूप एसयूवी को पेश किया, यह देश में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की ओर से पहली कूप-स्टाइल क्रॉस-हैच होगी। कंपनी ने नई मारुति फ्रोंक्स एसयूवी के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी हैं।अभी मारुति ने अपनी इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 8-11 लाख रूपये एक्स-शोरूम के बीच में देखने को मिल सकती है।

इस कार की बुकिंग सिर्फ 11,000 रूपये के बुकिंग अमाउंट पर की जा सकती है। अब तक कंपनी को इस कार के लिए 5,500 यूनिट्स की बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अप्रैल में लॉन्च के बाद इसकी टक्कर मारुति की ही ब्रेज्जा सहित हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रिनॉल्ट काईगर जैसी कारों से होने वाली है।

यह भी पढ़े :- Mahindra Scorpio के किलर लुक ने उड़ायी सबकी नींद पैसा वसूल फीचर्स के साथ जबरदस्त क्रेज के चलते बेच डाली इतनी कारें

Maruti Fronx SUV का कैसा होगा लुक

लॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर करे बुक कम दाम में किलर लुक के साथ दमदार फीचर्स। नई मारुति फ्रोंक्स सुजुकी फ्रोंक्स कार की डिजाइन की बात करें तो, इस नई क्रॉसओवर में क्रोम फिनिश के साथ नई ग्रिल देखने को मिलती है जो इसे काफी अपीलिंग लुक देती है। नई मारुति कूप एसयूवी का इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा है। इसके फ्रंट में ब्रांड की नई सिग्नेचर ग्रिल और नए स्लिम एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है, जैसा कि ग्रैंड विटारा में देखा गया था। नई मारुति एसयूवी में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, अलॉय व्हील, कूप जैसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया मिलता है। इसके साथ ही 16-इंच के अलॉय-व्हील्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

image 61

Maruti Fronx SUV के फीचर्स की बात करे तो

Maruti Fronx मॉडल में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, सुजुकी कनेक्ट और वॉयस कमांड के साथ नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें 6 मोनोटोन कलर और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें डिजिटल कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट जैसे कई फीचर्स हैं। इस कार में कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. इनमें हिल होल्ड असिस्ट (HHA), जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD ब्रेक असिस्ट और आइसोफिक्स भी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

image 63

Maruti Fronx SUV का इंजन और ट्रांसमिशन

लॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर करे बुक कम दाम में किलर लुक के साथ दमदार फीचर्स। Maruti Fronx SUV के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करे तो इस कार में कंपनी ने दो इंजन विकल्प ऑफर किए हैं। Maruti Fronx बीएस 6, 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ आता है। यह 102bhp मैक्स पावर और 150Nm पीक टार्क जनरेट करता है। मारुति फ्रोंक्स एसयूवीयह कूप एसयूवी 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगी।

image 62

Maruti Fronx SUV के कलर ऑप्शन

Maruti Fronx SUV के कलर ऑप्शन की बात करे तो मारुति ने अपनी इस क्रॉसओवर कार को 9 कलर स्कीम के साथ लॉन्च करेगी। इसमें 6-सिंगल कलर विकल्प, जिनमें नेक्सा ब्लू, आर्कटिक वाइट, आपुलेंट रेड, ग्रैंडेयर अर्थेन ब्राउन और स्प्लेंडिड सिल्वर जैसे कलर शामिल हैं। वहीं ड्यूल टोन कलर ऑप्शन के रूप में 3-ड्यूल कलर-टोन दिए जाएंगे, जिसमें अर्थेन ब्राउन के साथ ब्लूइश ब्लैक, आपुलेंट रेड के साथ ब्लूइश ब्लैक और स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लूइश ब्लैक कलर विकल्प के साथ बाजार में उतारा जाएगा। अब आइये जानते है 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉ सओवर कार की बुकिंग की डिटेल।

यह भी पढ़े :- Hyundai Venue 2023 क्रेटा के इंजन के साथ नए अवतार में हुई लॉन्च! अब मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को देगी करारी टक्कर

Maruti Fronx SUV को 11,000 में करे बुक

लॉन्च से पहले मार्केट में छाई Maruti FRONX सिर्फ 11 हजार देकर करे बुक कम दाम में किलर लुक के साथ दमदार फीचर्स। 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स क्रॉ सओवर कार की बुकिंग सिर्फ 11,000 रूपये के बुकिंग अमाउंट पर की जा सकती है। अब तक कंपनी को इस कार के लिए 5,500 यूनिट्स की बुकिंग्स मिल चुकी हैं। मारुति इस कार को अप्रैल में लॉन्च करेगी और अपने नेक्सा स्टोर के जरिए रिटेल करेगी।

RELATED ARTICLES