सीमा हैदर के वायरल होने के बाद एक महिला भी तेजी से वायरल हुई थी और वो है सचिन मीणा की पड़ोसी। जी हां, लप्पू सा सचिन और झिंगुर सा लड़का.. कहने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा में आई इस महिला के खिलाफ अब सीमा हैदर ने एक्शन लेने की मन बना लिया है।
खबरें हैं कि सीमा हैदर इस महिला के खिलाफ एक्शन लेंगी और मानहानि का केस करेंगी। बता दें कि इस महिला का नाम मिथिलेश है, और उन्होने कुछ समय पहले मीडिया से कहा था, “सचिन में क्या है? लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का…” अब इसपर गाने भी बन चुके हैं और ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं।

Shilpa Shetty ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़, झंडा फहराते वक्त चप्पल पहनने को लेकर हो रहीं थीं ट्रोल! सीमा हैदर के वकील ने क्या कहा? सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा सचिन मीना को ‘लप्पू सा’, ‘झींगुर सा’ कहने के लिए पड़ोसी मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी। पोर्ट्स के मुताबिक, एपी सिंह ने कहा कि सचिन के ‘बॉडी शेमिंग’ को लेकर पड़ोसी पर मानहानि का केस किया जा सकता है।

गौरतलब है कि सीमा की पड़ोसन अब कई शोज में भी बुलाई जा रही है और हाल ही में उसको एक रेडियो के दौरान कैरी मिनाटी को रोस्ट करते हुए भी देखा गया था। ये वीडियो चर्चा में है। पाकिस्तान से आईं हैं सीमा हैदर नेपाल के रास्ते गैर कानूनी तरीके से भारत आईं सीमा हैदर कई कारणों से चर्चा में हैं। उनको फिल्म, राजनीति और कॉरपोरेट से इतने ऑफर मिले हैं जो कि चौकाने वाले हैं। सीमा हैदर के पति ने उनपर कई आरोप लगाए थे और उनका कहना था कि वो पब्लिसिटी के लिए ये सबकुछ कर रही है। बता दें कि सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी और अब वो शादी करके सचिन मीणा के साथ रह रही है।