Wednesday, March 22, 2023

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी ₹2000 में बुक होगी एक बार में चलेगी 200KM देखे डिटेल्स

India’s cheapest electric car : भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी ₹2000 में बुक होगी एक बार में चलेगी 200KM देखे डिटेल्स। मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी PMV Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. इसे PMV EaS-E नाम दिया गया है। यह एक माइक्रो साइज इलेक्ट्रिक कार है, जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी है। इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू होगी। इसे PMV वेबसाइट से ₹2,000 में बुक किया जा सकता है। पीएमवी ने लॉन्च से पहले ही इसकी लगभग 6,000 बुकिंग कर ली है। भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी ₹2000 में बुक होगी एक बार में चलेगी 200KM देखे डिटेल्स।

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी ₹2000 में बुक होगी एक बार में चलेगी 200KM देखे डिटेल्स

PMV EaS-E लुक

PMV EaS-E के लुक्स की बात करें तो PMV की इस इलेक्ट्रिक कार में सर्कुलर हेडलैम्प्स के साथ काफी यूनीक लुक मिलता है। इसमें एक LED लाइट बार है। जो फ्रंट में फैली हुई है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm और कर्ब वेट लगभग 550 किलोग्राम है।

यह भी पढ़े :- TATA CNG CARS लॉन्च करने जा रही है अपनी एक और CNG Car जो बड़ा देगी WagonR-Celerio की मुश्किल

PMV EaS-E फीचर्स

फीचर लिस्ट में एक Digital infotainment system, USB charging port, Air conditioning, Remote keyless entry और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, एयरबैग के साथ-साथ सीट बेल्ट शामिल हैं। यह अलग-अलग राइडिंग मोड्स, Bluetooth Connectivity, Onboard Navigation, Music Control Access और Connected Smartphone पर कॉल कंट्रोल भी ऑफर करती है।

PMV EaS-E भारत में बिकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है

PMV EaS-E भारत में बिकने वाली सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है. इसमें एक साथ दो वयस्क और एक बच्चा बैठ सकता है. इसे खास तौर पर शहर के लिए के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसकी लंबाई 2,915 मिमी, चौड़ाई 1,157 मिमी और ऊंचाई 1,600 मिमी है. यानी यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी है।

भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लंबाई में Alto से भी छोटी ₹2000 में बुक होगी एक बार में चलेगी 200KM देखे डिटेल्स

PMV EaS-E गाड़ी की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे

गाड़ी के साथ में 3 kW AC चार्जर भी दे रहा है। इसकी मोटर 13 hp की पावर और 50 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. गाड़ी की Top Speed 70 Km प्रति घंटे की की है। यह 5 सेकंड के भीतर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पा लेती है।

यह भी पढ़े :- आप में भी है स्पोर्ट्स कार को लेकर दीवानगी है ये 3 गाड़ियां जो कम दाम में Sporty फील देंगी Affordable Sports Car in…

PMV EaS-E एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी

PMV EaS-E एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। इसे चार घंटे में पूरी तरह से रिचार्ज किया जा सकता है। इस micro car को किसी भी 15ए आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular