लालनटोप फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ Maruti Alto का सूफड़ा साफ करने आ रही है रतन टाटा की पहली पसंद TATA NANO टाटा कंपनी अपनी सबसे बेस्ट और कम कीमत की नैनो को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने की तैयारी कर रही है india में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शंस लोगों के पास फिलहाल नहीं है, ऐसे में फ्यूल से चलने वाली हैचबैक कारों की खूब बिक्री होती है। टाटा कंपनी आने वाले समय में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक अवतार से भी पर्दा उठा सकती है। टाटा नैनो EV में स्पोर्टी लुक के साथ जबरदस्त रेंज भी मिल सकती है। आइये अब हम आपको बताते है इसके फीचर्स इसके इंजन के बारे में।
लालनटोप फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ Maruti Alto का सूफड़ा साफ करने आ रही है रतन टाटा की पहली पसंद TATA NANO

देखे Tata Nano के तगड़े फीचर्स के बारे में See about the strong features of Tata Nano
Tata Nano के तगड़े फीचर्स के बारे में बात करे तो यह नैनो आपको एक अलग ही रूप में देखने मिलेंगी। Tata Nano EV में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एसी, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ, मल्टी-इन्फोर्मेशन डिस्प्ले और रिमोट लॉकिंग सिस्टम के अलावा एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और इंटरनेट कनेक्टिविटी, 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।
पेट्रोल इंजन ने मार्केट में मचाई थी तबाही Petrol engine created havoc in the market
पेट्रोल इंजन ने मार्केट में मचाई थी तबाही। टाटा की नैनो इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मारेगी धासु एंट्री जिस समय टाटा नैनो बिका करती थी उस समय इसमें 624 सीसी का ट्विन सिलेंडर पेट्रो ल इंजन मिलता था। यह इंजन 38 बीएचपी का पावर और 51 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था। टाटा नैनो मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ भी आती थी।टाटा नैनो इलेक्ट्रिक के दमदार इंजन की 315 km रेंज होगी अब जब टाटा अपनी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है।
यह भी पढ़े : TVS Apache RTR 200 और Pulsar NS 200 को खटिया खड़ी बिस्तर गोल करने आ रही है अब हीरो की Splendor 200
लालनटोप फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ Maruti Alto का सूफड़ा साफ करने आ रही है रतन टाटा की पहली पसंद TATA NANO

देखिये Tata Nano की कीमत See the price of Tata Nano
Tata Nano की कीमत की बात की जाये तो वह अपने नई नई इलेक्ट्रिक पर काम करना शुरू किया है। अभी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो हुई है इसकी कीमत 8.50 लाख रुपए से शुरू होकर 11.79 लाख तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है। इसके दो बैटरी पैक बाजार में उपलब्ध होंगेहों गे। जिसमें पहला 19 kWh का होगा जो 250 किलोमीटर का रेंज और दूसरा 24 किलो का होगा जो 315 किलोमीटर रेंज देने वाला है।
देखिये Tata Nano का किलर लुक See the killer look of Tata Nano
Tata Nano का किलर लुक की बात की जाये तो। टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कई नये फीचर्स जीतेंगे लोगो का दिल टाटा मोटर्स अपनी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को जल्द ही पेश करेगी। इसके डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। वहीं इसमें नए पावरट्रेन का प्रयोग किया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन शुरू कर दिया गया है। इस कंपनी अपने मरायमलाई नगर के फोर्ड फैसिलिटी में बनाने वाली है। यह तमिलनाडु में पड़ता है और वहां के सरकार से बातचीत की जा रही है
लालनटोप फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ Maruti Alto का सूफड़ा साफ करने आ रही है रतन टाटा की पहली पसंद TATA NANO

जानिए कब होंगी लांच Know when will be launched
लालनटोप फीचर्स और डैसिंग लुक के साथ Maruti Alto का सूफड़ा साफ करने आ रही है रतन टाटा की पहली पसंद TATA NANO हालांकि कंपनी ने अभी तक इस के ऑफिशियल लॉन्चिंग की कोई भी बात मीडिया के सामने नहीं रखी है। बता दें कि टाटा मोटर्स आने वाले 5 सालों में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर काफी कुछ नया करने वाली है। कंपनी ने अपनी दो कांसेप्ट मॉडल को भी पेश किया था जिसमें से एक को अगले साल लांच किया जाएगा।