Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodलाल चटक साड़ी में सिर से पैर तक Kajol ढा रही कहर,...

लाल चटक साड़ी में सिर से पैर तक Kajol ढा रही कहर, Hot अदाओ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, मानों उम्र 48 न होकर 20 हो

लाल चटक साड़ी में सिर से पैर तक Kajol ढा रही कहर, Hot अदाओ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, मानों उम्र 48 न होकर 20 हो, अजय देवगन की ब्यूटीफुल वाइफ काजोल (Kajol) उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो भले ही साल-दो साल बाद एक फिल्म करती हों, लेकिन इसके बाद भी वह जबरदस्त तरीके से चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े पर्दे पर पूरी तरह से एक्टिव नहीं होने के बाद भी काजोल के सिर से ग्लैमरस दिखने का चस्का उतरा नहीं है।

उम्र की हाफ सेंचुरी के करीब पहुंचने के बाद भी न केवल इनका ड्रेसिंग सेंस बहुत ही यंग है बल्कि इन दिनों उनकी स्टाइल अपील देखकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र पर काबू पा लिया है।

लाल चटक साड़ी में Kajol ने गर्माया पारा, मानों उम्र 48 न होकर 20 की हो

हालांकि, इसका सबसे बड़ा कारण काजोल अपने लिए ऐसे-ऐसे क्लोद्स पिक कर रही हैं, जो उन्हें ऐजलेस दिखाने में तो मदद कर ही रहे हैं बल्कि उसमें उनकी ब्यूटी देख लोग भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे हैं बल्कि मिसेज देवगन का बिल्कुल ऐसा ही लुक बीते दिन भी देखने को मिला था। जोकि सभी से लाइमलाइट छीनते हुए केवल उन्हीं के नाम कर रहा था। काजोल ने इस दौरान चटक लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह 48 की उम्र में भी यकीनन 20 से ज्यादा की नहीं लग रही थीं।

fashion battle kajol or ramya krishnan who donned the lady in red look in red plain saree 736x920 1

यह भी पढ़े:- तारक मेहता शो की ‘बबिता जी’ ने बताया कैसा चाहती है हमसफर, 35 की उम्र में भी है सिंगल, दिखती है बला की खूबसूरत

Kajol वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़ो में ढाती कहर

इस बात में कोई दोराय नहीं कि काजोल पर वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के कपड़े खूब फबते हैं, लेकिन जब ट्रेडिशनल क्लोद्स की बात आती है, तो वह न न बहुत ही प्यारी लगती हैं बल्कि ग्रेस और एलिगेंस भी बरकरार रखने में कोई कमी नहीं करती। इस लुक के साथ भी बिल्कुल ऐसा ही देखा जा सकता था। ऑर्गेंजा फैब्रिक से बनी यह साड़ी भले ही देखने में एकदम साधारण हो, लेकिन इसके पल्लू में हेवी एम्ब्रोइडरी दी गई थी।

जानिए Kajol के इस लाल चटक साड़ी के लुक के बारे में

hqdefault 37

पल्लू पर सेम कलर की पट्टी को जोड़ा गया था, जिसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसमें स्कल्पटेड बॉर्डर दिया था। वहीं साड़ी की हेमलाइन को एकदम प्लेन पैटर्न में रखा था, ताकि ओवरऑल लुक में आसानी से फोकस पॉइंट सेट किया जाए। वहीं अपनी साड़ी को उन्होंने पिन की मदद से सेट किया था, जोकि उनकी बॉडी को एकदम बढ़िया से कॉम्पलिमेंट कर रही थी। चटक रंग वाली इस साड़ी के साथ काजोल ने मैचिंग का ब्लाउज पहना था, जिस पर पल्लू वाली सेम कढ़ाई की गई थी। चोली का पैटर्न क्रॉप लुक में रखा था, जिसमें डीपकट नेक के साथ कटआउट स्लीव्स दी गई थीं। लाल रंग की साड़ी के साथ लाल ब्लाउज ऐसा था, जो उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर ऐड कर रहा था।

74qsq8qg kajol 625x300 16 November 22

यह भी पढ़े:- WTC 2023 के फाइनल से पहले भारत के इस तेज धुरंदर गेंदबाज नई की सगाई, कपल की खूबसूरत तस्वीरें बड़ा रही इंटरनेट का पारा

सिंपल लुक में लग रही थी बवाल

वहीं इसमें दी गई प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक में सेक्सीनेस ऐड करने का काम कर रही थी। हालांकि, ओवरऑल लुक बहुत ज्यादा रिवीलिंग न लगे इसके लिए अदाकारा ने अपने पल्लू को फस-फ्री स्टाइल में डाला था, जोकि उनकी अपर बॉडी को कवर करता दिखा। काजोल का यह सिंपल लुक ही इतना बढ़िया लग रहा था कि उसमें किसी भी तरह किसी चीज को ऐडऑन करने की जरुरत नहीं थी, लेकिन इसके बाद भी अदाकारा ने अपने इस पहनावे के साथ एक हाथ में गोल्डन कंगन के साथ लाल रंग की चूड़ियां डाली थीं, जिसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था।वहीं उन्होंने अपने कान में कंट्रास्ट क्रिएट करती इयरिंग्स पहनी थी। इतना ही नहीं, काजोल ने अपने फेस पर लाइट मेकअप करते हुए लुक को राउंड ऑफ किया था, जोकि उन्हें गॉर्जियस दिखा रहा था।

RELATED ARTICLES