इसे बोलते है असली देसी जुगाड़, लकड़ी से घर में बना दि Bullet, ये वायरल वीडियो देख Royal Enfield कंपनी भी पकड़ लेगी माथा हमारे देश में जुगाड़ लगाने वालों की कोई कमी नहीं है, आए दिन हमें एक से बढ़कर एक जुगाड़ से बनी गाड़ियां देखने को मिल रही है। अभी हमने कुछ दिन पहले ही देखा था कि एक युवक हीरो स्प्लेंडर बाइक में 3 टायर लगाकर उसे 6 सीटर बना दिया था। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा बुलेट गाड़ी वायरल हो रही है जिसको लकड़ी से बनाया गया है। बाइक को देखकर सभी हैरान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बाइक में हर एक पार्ट लकड़ी से बनाया गया है। यहां तक कि इसमें एक लकड़ी का फ्यूल टैंक और साइलेंसर है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल भी नहीं खर्च होता है।
आइये विस्तार से जानते है Let’s know in detail

इसे बोलते है असली देसी जुगाड़, लकड़ी से घर में बना दि Bullet, ये वायरल वीडियो देख Royal Enfield कंपनी भी पकड़ लेगी माथा
आपको बता दें कि, इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @hunter_bebak_kalam के नाम से पोस्ट किया गया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स काले रंग की बुलेट पर बैठा दिख रहा है। इस बाइक को देखने के बाद, कोई नहीं बता पाएगा कि यह बाइक लकड़ी से बनी है। बता दें कि, यह दिखने में तो बुलेट जैसी तो है ही, साथ ही आवाज भी बुलेट जैसी ही निकलती है। यह बाइक, पेट्रोल से नहीं है बल्कि एक चार्जेबल बैटरी से चलती है। इसके फ्यूल टैंक में म्यूजिक सिस्टम भी लगाया गया है। इस बंदे की जुगाड़ को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है।
यहां देखिए वीडियो watch video here
इसे बोलते है असली देसी जुगाड़, लकड़ी से घर में बना दि Bullet, ये वायरल वीडियो देख Royal Enfield कंपनी भी पकड़ लेगी माथा
लोगो ने की तारीफ praised by people
इसे बोलते है असली देसी जुगाड़, लकड़ी से घर में बना दि Bullet, ये वायरल वीडियो देख Royal Enfield कंपनी भी पकड़ लेगी माथा इस वीडियो को देखने के बाद, लोग जमकर युवक की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वही कुछ यूजर का कहना है कि यह तकनीक देश के भीतर ही नहीं रहनी चाहिए। बुलेट के शौकीन लोगों ने किफायती ऑप्शन के रूप में इसकी प्रशंसा किया है। देखा जाए तो लोगों ने जुगाड़ से बनी बुलेट के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।