लड़कियों के दिलो पर राज करने इस दिन लांच होगा Samsung Galaxy Fold और Flip स्मार्टफोन , सेल्फी क्वींस के लिए धांसू कैमरा , देखिये और क्या है फीचर्स, सैमसंग लम्बे समय के इंतजार के बाद अपने नए Flip Fold स्मार्टफोन लेकर आया है । Samsung आने वाली 26 जुलाई को अपने नए Galaxy Fold फोन के साथ नए Galaxy Flip फोन को भी लॉन्च करने वाला है. यह स्मार्टफोन खासतौर पर यंग लड़कियों को लुभाने वाला है। ऐसे में अगर आप एक नया फोन खरीदने की सोच रही हैं. तो हम आपको यहां Samsung Galaxy Flip 5 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप अपने अगले फोन के तौर पर Galaxy Flip फोन को खरीद सकते हैं. सैमसंग इस साल अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल और फ्लिप हैंडसेट लेकर आने वाला है। इन फोन्स से संबंधित लीक्स अभी से आने लगी हैं।
हाल ही में आए एक अपडेट के अनुसार अगस्त में होने वाला Unpacked इवेंट अब 26 जुलाई को सीओल में होगा। इस इवेंट में Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को पेश किया जाएगा। Samsung Galaxy Flip 5 का 26 जुलाई में अपने अनपैक्ड इवेंट 2023 में फ्लिप और फोल्ड के नए वर्जन लॉन्च होने वाला है. Samsung नए Galaxy Fold फोन के साथ नए Galaxy Flip फोन को भी लॉन्च करने वाला है. आप पुराने Galaxy Z Flip 4 को भी खरीदने का मन भी बना सकते हैं. क्योंकि, पुराने मॉडल की कीमत नया फोन आते ही कम हो जाएगी. अगर आप फोटोग्राफी पसंद करते हैं. जानिए क्या खास है इस Galaxy Flip 5 में
Samsung Galaxy Z Flip 5 और Galaxy Z Fold 5 की खासियत

गीकबेंच की लिस्टिंग्स के अनुसार, दोनों ही नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन का लॉन्च 26 जुलाई को होना है , इसलिए इन फोन्स से जुड़ी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लीक हो गई है। जानते हैं रिपोर्ट्स के अनुसार इन फोन्स में क्या खास होने वाला है? हमने Galaxy Flip 4 को काफी समय तक इस्तेमाल किया है और सबसे ज्यादा खुशी आपको इस बात कि होती है कि फोन को आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है. क्योंकि, ये फोल्ड होकर साइज में बिल्कुल आधा हो जाता है.

रियर कैमरे की ही तरह अगर आप फ्रंट कैमरे से भी कुछ रिकॉर्ड करना चाहते हैं. तो फोन को हाफ फोल्ड कर रख दें. इससे आप आराम से स्क्रीन देखकर वीडियो शूट कर पाएंगे. तो जाहिर सी बात है कि Pro Mode का बेहतर इस्तेमाल करना भी पसंद करते होंगे. ऐसे में जब रात में अच्छी फोटो क्लिक करनी हो और शटर स्पीड कम कर लॉन्ग एक्सपोजर शॉट लेना चाहें, तो आपको ट्राईपॉड की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि, आप फ्लिप फोन को हाफ फोल्ड कर स्टेबल शॉट ले सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Flip 5 के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन पहले से बड़े कवर डिस्प्ले के साथ देखा जा सकता है। ऑप्टिक्स के मामले में, स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इसमें 12MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड दिया जाएगा। कुछ अन्य अफवाहों की मानें तो हो सकता है कि सैमसंग इसमें 50MP प्राइमरी शूटर उपलब्ध करवाए। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फोन में 76-इंच फोल्डिंग डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, इसका कवर डिस्प्ले 62-इंच का हो सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 4400mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP प्राइमरी शूटर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। कंपनी, गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह ही ब्लैक और बैज कलर्स में इसे लेकर आएगी।