परिवार के लिए पसीना बहाता दिखा मजदूर! सिर पर 1-2 नहीं बल्कि 28 ईंटें ढोता आया नजर, वीडियो देख भावुक हुए लोग

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
परिवार के लिए पसीना बहाता दिखा मजदूर! सिर पर 1-2 नहीं बल्कि 28 ईंटें ढोता आया नजर, वीडियो देख भावुक हुए लोग

परिवार के लिए पसीना बहाता दिखा मजदूर! सिर पर 1-2 नहीं बल्कि 28 ईंटें ढोता आया नजर, वीडियो देख भावुक हुए लोग, जब इंसान मजबूर होता है, उसके पास पैसों की कमी होती है और परिवार की जिम्मेदारी भी होती है, तो ये सब बोझ बन जाता है. फिर वो अपनी इन जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ भी करने की कोशिश करने लगता है. ऐसे में वो वो काम भी आसानी से कर लेता है, जो दूसरों को नामुमकिन लगता है. इन दिनों एक मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने सर पर 28 ईंटें उठाकर ले जा रहा है। वो किसी निर्माण कार्य में लगा हुआ है. उसकी मेहनत को देखकर लोग हैरान तो हो ही रहे हैं, साथ ही उसकी लाचारी को देखकर भावुक भी हो रहे हैं.

ये भी पढ़े- आलू के ये तीन तरीके त्वचा से दाग धब्बो को कुछ ही समय में कर देंगी छू मंतर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका…

रोज की मजदूरी, रोज़ का कामयाब होना है मुश्किल

कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट @pascalinfratech पर एक वीडियो (भारतीय मजदूर 28 ईंट सिर पर वीडियो) पोस्ट किया गया था, जिसमें एक मजदूर निर्माण कार्य में लगा हुआ है. दिहाड़ी मजदूरों के लिए रोज़ाना काम मिल जाना ही एक बड़ी चुनौती होती है. ऐसे में वो ये नहीं देखते कि उन्हें किस तरह का काम मिल रहा है. उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा होता है. वो अपने खून-पसीने की कमाई से अपने परिवार का पेट पालते हैं. लेकिन उनकी मेहनत को देखकर एक तरफ तो jingyak – surprise) होता है, वहीं दूसरी तरफ निराशा भी होती है. निराशा इसलिए कि इतनी मेहनत उन्हें सिर्फ दो वक्त की रोटी के लिए करनी पड़ती है, वो भी जिसमें चोट लगने का खतरा भी बना रहता है.

28 ईंटें उठाकर ले गया मजदूर

इस वायरल वीडियो में मजदूर ने अपने सिर पर 1-2 नहीं बल्कि 28 ईंटें उठा रखी हैं. सबसे पहले वो अपने सिर पर एक लकड़ी का सहारा रखता है. फिर उसके ऊपर एक पत्थर रखता है. ज्यादातर ईंटों को वो खुद करके दो-दो करके रखता है, फिर जब उसके हाथ नहीं पहुंच पाते हैं, तो दूसरा आदमी उसके सिर पर दो ईंटें रख देता है. जरा सोचिए, उसके सर पर कितना वजन होगा! ये वाकई में हैरान करने वाली चीज है, और खतरनाक भी, क्योंकि ये ईंटें उसके सर पर काफी जोर डाल रही होंगी.

ये भी पढ़े- घर के कमरों में बनाया बीजो का म्यूजियम, 200 से अधिक देशी बीजों का संग्रहालय बनाकर सहेज रहे परंपरा

देखे वीडियो-

वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने कहा कि वातानुकूलित ऑफिसों में बैठने वाले कॉर्पोरेट कर्मचारियों को लगता है कि उनकी नौकरी ज्यादा मुश्किल है. एक ने कहा कि ये ईंटें नहीं उठा रहा, परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उठा रहा है. एक ने कहा कि ऐसे ही लोग अपने कार्यों से दुनिया को मजबूत बनाते हैं

https://betulsamachar.com/khel/news/ms-dhoni-hit-the-longest-six-of-this-season