Homeऑटोमोबाइलक्या आप त्योहारों के सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे...

क्या आप त्योहारों के सीजन में नई कार खरीदने की सोच रहे हैं ? तो नवंबर में लॉन्च हो रही हैं ये शानदार कारें, देखें पूरी लिस्ट

भारत में इस साल कई नई कारें लॉन्च हुई हैं। अगर आप भी नई कार लेने का सोच रहे है थे तो आप थोड़ा सा इंतज़ार कर सकते है, क्योकि नवंबर के महीने में कुछ शानदार नई कारें लॉन्च होना बाकी हैं।
तो आइये जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी कार लॉन्च होने जा रही है।

ये भी पढ़े – 2 नवंबर को लॉन्च होने जा रहीं हैं Mercedes की ये दो लग्जरी कार, ऐसे होंगे फीचर्स, कल होगा कीमत का खुलासा

Tata Punch EV

punch

टाटा माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में बेहद पॉपुलर पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। पंच ईवी में, नेक्सन ईवी के समान डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकती है ।इसमें नई Nexon EV वाले कुछ डिज़ाइन एलिमेंट मिल सकते हैं। इसके दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आने की उम्मीद। अपकमिंग पंच ईवी के रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज़्यादा हो सकती है, वहीं इसकी कीमत ₹12 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Mercedes-AMG C43

amg 43

लग्जरी कार निर्माता मर्सडीज बेंज भारत में अपनी नई कार AMG C 43 की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। इस कार को कंपनी इसी महीने 2 नवंबर को लॉन्च करेगी। AMG C43 में कंपनी ने कई नए बदलाव किए हैं। इसमें पैनामेरिकाना ग्रिल, बड़े एयर इंटेक, डीआरएल के साथ एडाप्टिव एलईडी हेडलैंप,डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल है। C43 AMG की कीमत 85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े – अपने फायर लुक से Hycross की बोलती बंद करने आ रही है Kia की नई Carnival Facelift, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी होंगे लाजवाब

Skoda Superb

skoda

स्कोडा विदेशी बाजार में अपनी फोर्थ जनरेशन Skoda Superb कार से 2 नवंबर को पर्दा उठाएगी। डिजाइन के मामले में नई स्कोडा के न्यू मॉडर्न सॉलिड पर आधारित होगी। नई सेडान ADAS फीचर्स से लैस होगी। स्कोडा की ओर से फोर्थ जनरेशन स्कोडा Superb को भारत में लॉन्च करने की कोई पुष्टि नहीं की गई है। हालाँकि उम्मीद है की भारत में इसे अगले साल लाया जा सकता है।

Mercedes-Benz GLE Facelift

gle face

मर्सिडीज-बेंज GLE कंपनी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। मर्सिडीज अपनी एसयूवी GLE के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। यह 2 नवंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। अपडेटेड SUV में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर मिलेगा। इसकी कीमत 93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES