Dog Marriage: कुत्तों की अनोखी शादी का वीडियो वायरल, आप भी देखें वीडियो… सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ काफी इमोशनल होते है तो कुछ अजीबोगरीब रिती रिवाजों वाले होते हैं। वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए दिख जाते हैं तो कई वीडियो में दूल्हें के दोस्त उसके मजे लेते हुए दिखते हैं। लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह काफी अनोखा है। हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसा वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा।
मेल डॉग (कुत्ता) और फीमेल डॉग (कुतिया) की शादी का वीडियो वायरल
आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे आपको एक आनोखी शादी के बारे मे पता चलेगा. ऐसे तो आपने आदमी और औरत की शादी के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या कभी आपने मेल डॉग (कुत्ता) और फीमेल डॉग (कुतिया) की शादी के बारे मे सुना है? अगर नही सुना तो आज हम आपको उसी के बारे मे बताने जा रहे हैं, तो आज हम ऐसे ही वायरल वीडियो की बात करने जा रहे हैं। शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े :- Vivo और Oppo की खटिया खड़ी करने आया Xiaomi का दमदार फोन, कैमरा और फास्ट चार्जिंग देख दौड़ पड़ी लड़कियां
फीमेल डॉग की हो रही शादी
हालाकि ये वीडियो काफी पुराना है लेकिन ये फिर से काफी वाइरल हो रहा है। विडियो मे जैसा की आप सभी देख रहे हैं कि एक मेल और फीमेल डॉग की शादी हो रही है और वीडियो मे एक गाना भी लगा है जो दोनों पर बिल्कुल सूट कर रहा है । दोनों के गले मे वर मालाए है और दोनों बिल्कुल दूल्हा और दुल्हन के तरह एक्स्प्रेश्न भी रहे है, ऐसा लग रहा जैसे मानो दूल्हे का दिल दुल्हन पर आ ही गया हो।
यह भी पढ़े :- Bullet का मार्केट ठंडा करने आयी TVS की जबरदस्त बाइक, लक्जरी फीचर्स और जबरदस्त लुक के साथ मार्केट में मचाया तहलका
वीडियो पर लोगो ने दिए अपने-अपने रिएक्शन
दोनों का यू सरमाना और हल्का सा मुस्कुराना मानो उनकी पूरी जिन्दगी की खुशी बाया कर रहा हो। दूल्हे का सहारा और दुल्हन की बिंदी और चुनी उनको उनकी नयी ज़िंदगी मे जाने का एहसास करा रही हो बिल्कुल धड़कन मूवी के मशहूर गाने की तरह (दूल्हे का सहरा सुहाना लगता है )। वीडियो देखकर लोग वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। आप भी ये वीडियो देखिए।
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – https://www.instagram.com/reel/CRVZn4BnznF/?utm_source=ig_web_copy_link