Business idea: कम निवेश में करें कुत्ते पालन का धंधा, होगी तगड़ी कमाई…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: कम निवेश में करें कुत्ते पालन का धंधा, होगी तगड़ी कमाई, आजकल भारत में लोगों का कुत्तों को पालने का शौक तेजी से बढ़ रहा है. कुछ लोग तो सिर्फ जानवरों से प्यार के चलते कुत्तों को पालते हैं, वहीं कुछ लोग अपने घर और परिवार की सुरक्षा के लिए भी कुत्तों को पालना पसंद करते हैं. देशी नस्ल से लेकर विदेशी नस्ल के कुत्ते, हर तरह के कुत्ते घरों में नज़र आते हैं. लेकिन बाज़ार में कुत्तों की कीमत उनकी नस्ल के हिसाब से तय होती है. विदेशी नस्ल के कुत्तों की कीमत देश में 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है. वहीं कुछ खास नस्ल के कुत्ते तो लाखों में भी बिकते हैं. इन बातों को देखते हुए देश में डॉग फार्मिंग का बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े : – Mahindra की मरम्मत करने आयी न्यू Tata Nexon, पॉवरफुल इंजन के साथ मिल रहा शानदार माइलेज, जाने कीमत

कम निवेश में अच्छी कमाई का धंधा

अगर आप भी कम निवेश में अच्छी कमाई वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आपके लिए डॉग फार्मिंग काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. भारत में पेट केयर का बिजनेस दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए बिजनेस में से एक है. ये बिजनेस लगभग 17.0 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है, जबकि पूरी दुनिया में इसकी औसत वृद्धि दर सिर्फ 5.2 प्रतिशत है. भारत का पेट केयर मार्केट अभी सिर्फ 0.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. ऐसे में कुत्तों के पालन का बिजनेस, आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आप इस बिजनेस को शहर या गांव, कहीं भी शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसकी शुरुआत आप किसी कस्बे या उससे ऊपर के इलाके में करने की कोशिश करें. जहां पर कुत्तों की ज्यादा डिमांड हो, वहां पर ये बिजनेस जल्दी चल निकलता है. कुत्तों के पालन का बिजनेस आप कम निवेश में भी शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Creta को नदी नालो का पानी पलाने आ रही नई Toyota Hyryder S HYBRID, देखे पूरी डिटेल्स…

ऐसे करें बिजनेस की शुरुआत

अधिकतर पालतू जानवरों से प्यार करने वाले लोग खास नस्ल के कुत्तों के काफी शौकीन होते हैं. कुत्तों के पालन के इस बिजनेस की मदद से वो अपनी पसंद की नस्ल का खास बछिया चुन सकते हैं. ज्यादातर लोग कुत्तों की नस्ल सिर्फ बिजनेस के लिए ही पालते हैं. मार्केट में खास तरह की नस्ल के कुत्तों की काफी डिमांड रहती है. कुत्तों की कई नस्लें हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा डिमांड लैब्राडोर, पग, जर्मन शेफर्ड, डोबरमैन और डाल्मटियन की रहती है. इन नस्ल के कुत्तों को पालकर आप कुछ ही महीनों में हजारों से लाखों रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी जगह की जरूरत होगी. इसके अलावा आपको इस बिजनेस के लिए कुत्तों को पालने की ट्रेनिंग भी लेनी होगी, ताकि आप ग्राहकों को कुत्तों के बारे में सही जानकारी दे सकें.

लाइसेंस है जरूरी

कुत्तों के पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए लाइसेंस होना बहुत जरूरी है. कुत्तों के पालन का लाइसेंस लेने के लिए आपको अपने स्थानीय निकाय से संपर्क करना होगा. वहां पर आपको इसकी पूरी जानकारी दे दी जाएगी.

कितना आएगा खर्च

अगर आप कुत्तों के पालन का बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं, तो इसमें आपको करीब 50 हजार रुपये का निवेश करना होगा. आप इस बिजनेस में कितना निवेश करना चाहते हैं, ये आप पर निर्भर करता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह की जरूरत होगी जहां कुत्तों को अच्छे से रखा जा सके और उनकी देखभाल सही से हो सके. इसके अलावा आपको उनके खाने-पीने पर भी ध्यान देना होगा.