Neena Gupta : क्रिकेटर को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं नीना,प्रेग्नेंट ही छोड़ गया था बॉयफ्रेंड, फिर बिन ब्याही बनी माँ, बेहद दर्दभरी है ऐक्ट्रेस की कहानी बॉलीवुड की कोई न कोई एक्ट्रेस अपने बारे में कुछ जानकारी बता कर चर्चा में रहती है. आज हम बता रहे है नीना गुप्ता के बारे में आपको बता दे की 4 जून 1959 के दिन दिल्ली में जन्मी नीना गुप्ता अपनी अदाकारी के लिए खासी मशहूर हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कॉलेज के दिनों में नीना को लोग बैड गर्ल समझते थे, लेकिन उन्हें उस वक्त से ही लोगों की बोलती बंद करना आता था. उनका यह अंदाज उस वक्त काम आया, जब वह बिन ब्याही मां बनीं. ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में नीना ने बताया था कि कॉलेज के जमाने में भी मैं काफी स्टाइलिश थी, जिसके चलते लोग मुझे गलत समझते थे. नीना गुप्ता ने अपने जिंदगी के बारे में बहुत सी बातो के बारे में खुलासा किया है..
Neena Gupta : क्रिकेटर को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं नीना,प्रेग्नेंट ही छोड़ गया था बॉयफ्रेंड, फिर बिन ब्याही बनी माँ, बेहद दर्दभरी है ऐक्ट्रेस की कहानी

यह भी पढ़े :- Rekha : दो बार शादी रचाने के बाद आज भी अकेली है रेखा, नहीं मिला सच्चा प्यार, जानिए एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कुछ…
नीना गुप्ता और विवियन की पहली मुलाकात

नीना गुप्ता ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी संघर्ष किया. नीना ने कई मौकों पर अपनी लव लाइफ का खुलासा किया हैनागपुर में मैच के एक दिन बाद जयपुर की रानी ने डिनर पार्टी रखी थी, जिसमें वेस्टइंडीज की पूरी टीम को बुलाया गया था. इस पार्टी में नीना गुप्ता भी शरीक हुई थीं, जहां उनकी और विवियन की पहली मुलाकात हुई.
Neena Gupta : क्रिकेटर को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं नीना,प्रेग्नेंट ही छोड़ गया था बॉयफ्रेंड, फिर बिन ब्याही बनी माँ, बेहद दर्दभरी है ऐक्ट्रेस की कहानी
मुलाकात के बाद प्यार के सफर पर चल निकले थे दोनों

आपको बता दे की नीना गुप्ता ने बताया था की दौरा खत्म होने के बाद विवियन वेस्टइंडीज लौट गए, जिसके चलते दोनों की मुलाकात का सिलसिला भी खत्म हो गया. वहीं, फोन नंबर शेयर नहीं होने की वजह से कोई संपर्क ही नहीं रहा. ऐसे में दोनों को ही लग रहा था कि उनकी मुलाकात होना मुश्किल ही है. नीना गुप्ता के मुताबिक, एक बार वह दिल्ली एयरपोर्ट पर थीं. उस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर वेस्टइंडीज की टीम दिखाई दी, जिनमें विवियन रिचर्ड्स भी शामिल थे. इस बार उनकी मुलाकात हुई तो दोनों प्यार के सफर पर चल निकले थे.
Neena Gupta : क्रिकेटर को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं नीना,प्रेग्नेंट ही छोड़ गया था बॉयफ्रेंड, फिर बिन ब्याही बनी माँ, बेहद दर्दभरी है ऐक्ट्रेस की कहानी
प्रेग्नेंसी को लेकर नीना गुप्ता ने कही ये बात

नीना गुप्ता ने और भी बताया था की उस वक्त आलम यह था कि दोनों के इश्क की चर्चा हर तरफ थी. वहीं, दिक्कत यह थी कि विवियन पहले से शादीशुदा थे, जिसके चलते वह नीना को अपने साथ नहीं ले जा सकते थे. सीरीज खत्म होने के बाद विवियन वेस्टइंडीज लौट गए. इसके बाद नीना को प्रेग्नेंसी का पता चला. उन्होंने विवियन से बात करके अबॉर्शन कराने की बात कही, लेकिन विवियन बच्चे को जन्म देने के पक्ष में थे. इसके बाद मसाबा का जन्म हुआ.