Komaki ने लॉंच किया अपना Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, 160 किमी के तगड़े रेंज के साथ लुक में शानदार

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Komaki LY Pro: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल यहां हम आपको हाल ही में लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। इसका नाम Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें 180 किमी की जबरदस्त रेंज मिलती है। देखा जाए तो मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Ola और Ather से होना माना जा रहा है। आइए आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में डिटेल में बताते हैं।

maxresdefault 37

Komaki LY Pro Electric Scooter खूबियां

कोमाकी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। लॉन्च होते ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें डबल बैटरी पैक दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 180 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 62 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स के तौर पर इसमें टीएफटी स्क्रीन मिलती है। देखा जाए तो इसमें फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी एडवांस है।

Komaki LY Pro Electric Scooter Price

कीमत की बात करें तो Komaki LY Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर 137500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। फिलहाल अभी यह खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अब अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं, क्योंकि इसपर फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है।

maxresdefault 1

Komaki LY Pro Electric Scooter FInance Plan

फाइनेंस प्लान के तहत खरीदने पर आपको बैंक से लोन मिलेगा। स्कूटर लेने के लिए सबसे पहले 13700 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। बाकी की रकम चुकाने के लिए हर महीने 3964 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ़ 5 लाख रुपये में आती है यह धकड़ SUV Hyundai Exter, फ़ीचर्स के साथ साथ रेंज में भी बढ़िया

किस्त चुकाने के लिए 3 साल यानी 36 महीने का समय दिया जाएगा। लोन की रकम के साथ 10 फीसदी सालाना दर से ब्याज देना होगा।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)