Desi jugaad: कोलकाता के एक शख्स ने साइकिल में जोड़े ऐसे फीचर्स की देखते ही लोग हो गए कायल…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Desi jugaad: कोलकाता के एक शख्स ने साइकिल में जोड़े ऐसे फीचर्स की देखते ही लोग हो गए कायल…सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर हाल ही में एक गजब जुगाड़ सामने आया है जिसमे एक शख्स ने अपनी साइकिल में जुगाड़ से कई फीचर्स जोड़ लिए है, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

यह भी पढ़े : – Samsung की पुंगी बजाने आया itel S24 स्मार्टफोन, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ में देखे लक्जरी कैमरा…

70 वर्षीय प्रदीप पायने ने किया अनोखी साइकिल का अविष्कार

दरसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कोलकाता के शख्स का जुगाड़ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग देख कर दीवाने हो गए है वही हम बता दे की जुगाड़ का अविष्कार करने वाले शख्स का नाम प्रदीप पायने है जिसकी उम्र 70 वर्ष की है। उन्होंने इस जुगाड़ू साइकिल का अविष्कार इस लिए किया क्यों की उन्हें ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद डॉक्टर ने बाइक चलाने से मना कर दिया, लेकिन बाइक के प्रति अपने प्यार के चलते शख्स ने साइकिल को ऐसी सुविधाओं से लैस कर लिया कि, हर कोई देखकर हक्का-बक्का रह गया।

यह भी पढ़े : – गांव कस्बे के शख्स ने लगाया देसी ट्रेडमिल का जुगाड़, वायरल वीडियो देख दीवाने हुए लोग…

जुगाड़ू साइकिल की खासियत

हम आपको जानकरी के मुताबिक बता दे की इस शख्स ने अपनी साइकिल में जुगाड़ से टूलकिट से लेकर वाटर टैंक और पंखा तक लगा रखा है यहां तक साइकिल पर पर्सनलाइज नंबर प्लेट भी लगी है वही लोग इस जुगाड़ वाली साइकिल के वीडियो को देख इसके दीवाने हो गए है।

यहाँ देखे वायरल वीडियो

यह जुगाड़ का वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @shutter_bong नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. वहीं वीडियो देख चुके लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, कोलकाता का अर्थ ही है सिंपलीसिटी. दूसरे यूजर ने लिखा, यह साइकिल वाकई शानदार है अब आप भी इस जुगाड़ को देख जरूर बताये आपको यह जुगाड़ कैसा लगा।