Saturday, September 23, 2023
Homeमनोरंजनकोई 16 तो कोई 17 साल की उम्र में ही माँ बन...

कोई 16 तो कोई 17 साल की उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 4 तो 16 साल की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां

कोई 16 तो कोई 17 साल की उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 4 तो 16 साल की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां। मां बनना हर लड़की का ख्वाब होता है। मां शब्द के आगे हर शब्द छोटा होता है। मां के चरणों में दुनिया होती है और मां बच्चे का रिश्ता सबसे गहरा होता है। एक मां अपने बच्चे के मन की बात बिना कहे समझ जाती है। लड़की अगर बालिग होने से पहले मां बन जाए तो इसे समाज की नजर में ठीक नहीं माना जाता। वहीं कानून की नजर में ये अपराध भी है।

बालिग होने पूर्व गर्भवती होना जच्चा और बच्चा की सेहत के लिए भी नुकसानदायक है। आज हम आपको उन मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालिग होने से पूर्व ही मां बन गईं। इस लिस्ट में डिंपल कपाड़िया से लेकर टीवी की जानी मानी अभिनेत्री उर्वशी ढोलकिया तक के नाम शामिल है।

कोई 16 तो कोई 17 साल की उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 4 तो 16 साल की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां

यह भी पढ़े :- खूबसूरती के मामले में किसी कायनात से कम नहीं है दिव्या भारती की बहन कायनात अरोड़ा, इसके आगे इंद्र की अप्सरा भी फीकी, तस्वीरें…

डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)

image 1150

कभी बॉबी, कभी सागर की मोना तो कभी रुदाली बनकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं डिंपल कपाड़िया की शादी मार्च 1973 मे बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना से हुई थी, और दिसंबर 1973 मे इन्होने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, उस समय डिंपल की उम्र सिर्फ 16 साल थी। मनमुटाव के चलते राजेश खन्ना से बाद में इनका तलाक भी हो गया था। इनकी दो बेटियां हैं, ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। दोनों ही फिल्म अभिनेत्री रह चुकी हैं। डिंपल आज भी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा रही हैं।

भाग्यश्री (Bhagyashree)

image 1149

90 के दशक में भाग्यश्री बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी। इन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। भाग्यश्री की पहली फिल्म मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर हुई थी। भाग्यश्री ने वर्ष 1990 में हिमालय दासानी से शादी रचा ली, और 17 वर्ष की उम्र में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। आज उनका एक 30 साल का बेटा है जिनका नाम अभिमन्यु है और एक 28 साल की बेटी है जिनका नाम अवंतिका है। अभिमन्यु भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़े :- करीना कपूर से लेकर रवीना टंडन तक बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने तलाकशुदा मर्दो से रचाई शादी, लिस्ट में मौजूद नंबर 4 का…

मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee)

image 1148

एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने मशहूर सिंगर हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से शादी की. इस शादी से उन्हें पायल और मेघा नाम की दो लड़कियां भी थीं. वे उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से रही हैं, जिन्होंने शादी के बाद अपना करियर शुरू किया. बता दें कि महज 17 साल की उम्र में ही एक्ट्रेस की शादी हो गई थी और 18 साल की उम्र में वो मां बन गई थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग की थी. 1967 की फिल्म बालिका वधु से एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुआत की थी.

कोई 16 तो कोई 17 साल की उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ, नंबर 4 तो 16 साल की उम्र में बनी 2 बच्चों की मां

यह भी पढ़े:- बेहद हॉट सीन से भरपूर ये Web Series देखते ही दिल में बजने लगेगी घंटी, देखने से पहले लगा ले दरवाजे की कुण्डी, नहीं…

उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia)

image 1154

टेलीविजन एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया आज टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं। शादी के समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी, और 16 साल की उम्र मे ही उर्वशी ढोलकिया जुड़वा बच्चों की मां बन गई थी, और शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी अपने पति से अलग हो गई थी। उर्वशी ढोलकिया का सीरियल कसौटी जिंदगी में निभाया गया ‘कोमालिका’ किरदार आज भी लोकप्रिय है। उर्वशी ने अपने दो बेटों सागर और क्षितिज की मां हैं और अकेले उनकी परवरिश कर रही हैं।

RELATED ARTICLES