सिर्फ एक Missed Call से जानिए आपके PF खाते में कितना है पैसा! बस फॉलो करे ये टिप्स

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
सिर्फ एक Missed Call से जानिए आपके PF खाते में कितना है पैसा! बस फॉलो करे ये टिप्स

सिर्फ एक Missed Call से जानिए आपके PF खाते में कितना है पैसा! बस फॉलो करे ये टिप्स। हर महीने कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा उनके पीएफ खाते में जमा होता है. सरकार इस खाते पर एक निश्चित ब्याज भी देती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सरकार की तरफ से इस पूरे प्रबंधन का काम करता है. EPFO पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा भी देता है. आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस मिस्ड कॉल के जरिए भी जान सकते हैं. आइए जानें चार तरीकों से अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें:

1. मिस्ड कॉल के जरिए

आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देकर अपना PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करते ही, ये अपने आप कट हो जाएगा. इसके बाद आपके नंबर पर बैलेंस की जानकारी वाला एसएमएस आ जाएगा.

ये भी पढ़े- फाइनल में SRH की हार पर मालकिन Kavya Maran का छलका दर्द, कैमरा के सामने भी नहीं छिपा पाई अपने आँसू, देखे वीडियो

2. EPFO वेबसाइट के जरिए

आप EPFO की वेबसाइट के जरिए भी अपना पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. सबसे पहले आपको यहां अपना UAN नंबर डालना होगा और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. फिर आपको अपनी पासबुक पर क्लिक करना होगा. यहां आपको आपकी ऑनलाइन पासबुक मिल जाएगी. जहाँ आप जमा राशि और ब्याज समेत सारी जानकारी देख सकते हैं.

3. SMS के जरिए

आप एक आसान सा एसएमएस भेजकर भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO लिखकर स्पेस दें और फिर अपना UAN नंबर लिखें. इस पूरे मैसेज को 7738299899 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको जल्द ही आपके पीएफ खाते से जुड़ी जानकारी वाला एसएमएस मिल जाएगा.

ये भी पढ़े- Summer Health Tips: शरीर में पानी की कमी को दूर करेगी ये 4 चीजे! आज ही करे अपनी डाइट में शामिल

4. उमंग ऐप के जरिए

आप उमंग ऐप के जरिए भी EPFO की कई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही इससे अपना पीएफ खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं. उमंग ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर, ऐप स्टोर और विंडोज स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.