Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलकम कीमत में लग्जरी कार का मजा देगी यह धाकड़ SUV, दमदार...

कम कीमत में लग्जरी कार का मजा देगी यह धाकड़ SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे 6 एयरबेग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जाने कीमत

Maruti Suzuki Brezza: कम कीमत में लग्जरी कार का मजा देगी यह धाकड़ SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे 6 एयरबेग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जाने कीमत. देश के ऑटोबाजार में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन और लग्जरी कार देखने को मिलती है, लेकिन ये सभी कारे कीमत में काफी महंगी होने की वहज से बहुत से लोग इसे नहीं खरीद पाते है. अपने ग्राहकों के इसी सपने को पूरा करने के लिए मशहूर कंपनी Maruti Suzuki ने धाकड़ एसयूवी Brezza को किफायती दाम में कंपनी शानदार फीचर्स के साथ लक्जरी कार को पेश किया है ,जो आपको कम कीमतमें भी शानदार लक्जरी बाइक का मजा देती है, आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी। ..

Maruti Suzuki Brezza में 6 एयरबेग के साथ मिलते है लाजवाब सेफ्टी फीचर्स

image 980

Maruti Suzuki Brezza में कार में मिलने वाले सुरक्षा फीचर्स के बारे में बात करे तो आपको इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबेग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर मिलता है। इसमें सीएनजी वर्जन भी ऑफर किया जाता है। Maruti Suzuki Brezza में 328 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

यह भी पढ़े: लांच से पहले ही बाजार में खलबली मचा रही Mahindra की यह कॉम्पैक्ट SUV, अट्रैक्टिव लुक से Tata Nexon को देगी खुली चुनौती, जाने…

Maruti Suzuki Brezza में मिलता है चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम

image 981

Maruti Suzuki Brezza कार में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। साथ ही इसमें आपको सफर के दौरान म्यूजिक सुनने के लिए चार स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है। Maruti Suzuki Brezza में अट्रैक्टिव छह मोनोटोन और तीन डुअल टोन कलर मिलते हैं।

कम कीमत में लग्जरी कार का मजा देगी यह धाकड़ SUV, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे 6 एयरबेग जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स, जाने कीमत

Maruti Suzuki Brezza में मिलेगा सिंगल-पैन सनरूफ,सहित आज लाजवाब फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी के इस धाकड़ कार में आपको इसमें पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पैन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है। वही अगर हम इस कार की शुरुआती कीमत के बारे में बात करे तो यह 8.19 लाख रुपये से लेकर 14.04 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जो इस कार को और भी शानदार बनाता है।

यह भी पढ़े: 146km की रेंज के साथ केवल 3000 में घर लाये Ather का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कैसे?

Maruti Suzuki Brezza कार का दमदार इंजन

image 982

Maruti Suzuki Brezza एक फॅमिली कार है यह पांच सीटर सेंगमेंट की सबसे जबरदस्त कार है। इसमें मिलने वाले दमदार इंजन के बारे में बात करे तो आपको इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन सड़क पर 103 PS की पावर और 137 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। तो वही Maruti Suzuki Brezza के सीएनजी वर्जन 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Maruti Suzuki Brezza कार बाजार में चार ट्रिम ऑप्शन के साथ आती है

आपको जानकारी के लिए बता दे कमपनी ने अपनी इस धाकड़ कार को बाजार में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ऑप्शन देखने को मिलते हैं। इसमें सीएनजी इंजन सभी वेरिएंट में आती है। जो इस कार को और भी जबरदस्त बनाते है।

Maruti Suzuki Brezza इन कारों को देती है टक्कर

image 983

वही अगर हम इसके माइलेज के बारे में बात करे तो आपको Maruti Suzuki Brezza MT मॉडल 20.15 kmpl (LXi and VXi) की माइलेज देती है। वहीं, कार का CNG MT मॉडल सड़क पर 25.51km/kg की माइलेज देता है। बाजार में यह कार Kia Sonet, Renault Kiger और Mahindra XUV300 को कांटे की टक्कर देती है।

RELATED ARTICLES