KL Rahul Athiya Shetty : केएल राहुल और बेटी अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा- वो हमारी लड़की है, हम चाहते हैं कि उसकी शादी। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर्स तक, कई बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। पिछले साल से ही लोग केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ती नजर आ रही हैं। हर कोई शादी से जुड़ी डीटेल्स जानने के लिए काफी एक्साइटेड है।
KL Rahul Athiya Shetty : केएल राहुल और बेटी अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा- वो हमारी लड़की है, हम चाहते हैं कि उसकी शादी

क्रिकेटर लोकेश राहुल अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के बाद बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी के साथ शादी रचाएंगे। आथिया के पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आथिया और राहुल अपनी शादी सिंपल तरीके से चाहते हैं, और हम ऐसा ही करेंगे। क्रिकेटर लोकेश राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई क्रिकेट दौरों पर भी आथिया राहुल के साथ गई, वह आईपीएल से लेकर अंतर्राष्ट्रीय मैचों में राहुल एंड टीम को सपोर्ट करने पहुंचती है।

यह भी पढ़े :- ‘उसका हाथ मेरी अंडर पैंट में था’, जब ‘तारक मेहता’ की बबीता जी ने बयां किया अपना दर्द
KL Rahul Athiya Shetty Wedding को लेकर बोले सुनील शेट्टी
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से जब शादी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- वो हमारी लड़की है, हम चाहते हैं कि उसकी शादी हो, उनका घर बसे। मैं चाहता हूं कि उनके बच्चे भी हो, एक अच्छी पारिवारिक जिंदगी बिताए। ये सब होगा। लेकिन मुझे लगता है कि एक अपने देश के लिए खेल रहा है, मेरी बेटी अपना काम कर रही है। तो जब ये होगा तब हो जाएगा। वो जोड़ा इसे छोटे तरीके से चाहता है।
KL Rahul Athiya Shetty : केएल राहुल और बेटी अथिया की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने कहा- वो हमारी लड़की है, हम चाहते हैं कि उसकी शादी

जो बहुत साधारण हो और जिसमे सिर्फ परिवार के सदस्य हो। यही उनका विज़न है, और माता पिता होने के नाते हम उनकी ख़ुशी के लिए ही सबकुछ करेंगे। बॉलीवुड से सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार तो वहीं क्रिकेटर्स में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।
तीन दिनों तक चलेगा शादी का जश्न

यह भी पढ़े :- चर्चा में है सोने के धागों से कढ़ाई गई Neeta Ambani की दुनिया की सबसे महंगी साड़ी,कीमत सुनकर आप भी रह जाएंगे भौचक्के
बताया जा रहा है कि इस कपल की शादी 23 जनवरी को होने वाली है लेकिन शादी की रस्में तीन दिनों तक चलने वाली हैं। हालांकि अभी तक इस बात पर फैमिली ने किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल-अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी खंडाला में होने वाली है। लोकेश राहुल अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जिसका अंतिम मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी, अगर शादी 21 से 23 के बीच ही तय है तो राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होंगे।