KKR vs SRH: KKR का सामना होगा कल ‘रन मशीन’ SRH से…कौन करेगा फाइनल में अपनी सीट पक्की?

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
KKR vs SRH: KKR का सामना होगा कल 'रन मशीन' SRH से...देखते है कौन बना पायेगा फाइनल में जगह?

KKR vs SRH: KKR का सामना होगा कल ‘रन मशीन’ SRH से…कौन करेगा फाइनल में अपनी सीट पक्की?, आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मंगलवार, 21 मई को जब फॉर्म में चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना ‘रन मशीन’ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा, तो दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का तोहफा मिलना तय है. केकेआर इस साल आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी, वहीं सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया.

लीग के 70 मैचों में शीर्ष दो स्थानों पर रहने वालीं ये टीमें पिछले दस दिनों में बारिश के कारण अच्छा ब्रेक मिल गया है. हालांकि, प्लेऑफ से पहले ज्यादा समय मैदान पर न बिता पाने की चुनौती भी कठिन है. सैकड़ों किलोमीटर का सफर करके यहां पहुंचे केकेआर और सनराइजर्स को परिस्थितियों के अनुकूल होने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा. दोनों ने अपना आखिरी लीग मैच रविवार को ही खेला था. हालांकि सनराइजर्स ने पूरा मैच खेला और पंजाब को हरा दिया, लेकिन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. केकेआर ने आखिरी पूरा मैच 11 मई को खेला था. बारिश की रुकावट से पहले केकेआर ने लगातार चार मैच जीते थे, वहीं पिछले दो मैच बारिश की वजह से धुल गए थे.

ये भी पढ़े- IPL 2024 में युवा खिलाड़ियों का जलवा! किसी ने गेंदबाजी से दिखाया कमाल तो किसी ने बल्लेबाजी से, देखे लिस्ट

केकेआर को विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (435 रन) की कमी खलेगी, जो टी20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. साल्ट और सुनील नारायण (461) ने केकेआर को शानदार शुरुआत दिलाई थी. कप्तान श्रेयस अय्यर (287 रन) मध्यक्रम में प्रभाव नहीं डाल सके, लेकिन टीम को उनकी कमी खल भी नहीं पड़ी. टीम में साल्ट की जगह लेने वाले रहमानुल्ला गुरबाज को रॉयल्स के खिलाफ मैच बारिश की वजह से धुल जाने के कारण अभ्यास नहीं मिल सका, जो केकेआर खेमे के लिए चिंता का विषय होगा.

KKR vs SRH: फॉर्म में रहना जरूरी है Nitish Rana और Andre Russell के लिए

केकेआर के लिए ये भी बहुत जरूरी है कि नितीश राणा और आंद्रे रसेल फॉर्म में बने रहें. कागजों पर देखें तो केकेआर और सनराइजर्स बराबर की टीमें लगती हैं, जिसने इस मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा दोनों ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. ऑस्ट्रेलिया के हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी की एक नई परिभाषा बनाई है और अब तक शतक और चार अर्धशतक सहित 533 रन बना चुके हैं. उनके साथ ही अभिषेक (467 रन) ने भी खुलकर बल्लेबाजी की है और आईपीएल में अब तक 41 छक्के लगा चुके हैं.

सनराइजर्स के पास नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी जैसा भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद है. हेनरिक क्लासेन फॉर्म में लौट आए हैं और उन्होंने पंजाब के खिलाफ 42 रन बनाए. पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में देखा गया था कि अहमदाबाद में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिलती है.

केकेआर के पास तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी आक्रमण है, जिसमें वरुण चक्रवर्ती जैसे बेहतरीन स्पिनर भी शामिल हैं. वहीं, सनराइजर्स की गेंदबाजी की कमान उनके कप्तान पैट कमिंस संभालते हैं. भुवनेश्वर कुमार और जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी गेंदबाज उनका साथ देते हैं.

ये भी पढ़े- IPL-2024 प्लेऑफ्स की चार टीमें तय! कौन भिड़ेगा किसके साथ, यहाँ देखे शेड्यूल

KKR vs SRH: रोमांचक मुकाबले के आसार

गौरतलब है कि इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में केकेआर ने सनराइजर्स को चार रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच संतुलन बने होने और पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

KKR vs SRH: दोनों टीमों की संभावित XI

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, संविर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा