Thursday, October 5, 2023
Homeउन्नत खेतीकिसानों को लखपति बना सकती है इलायची की खेती, बस अपनाये ये...

किसानों को लखपति बना सकती है इलायची की खेती, बस अपनाये ये सरल तरीका, जाने खेती की पूरी जानकारी

Cardamom Cultivation: किसानों को लखपति बना सकती है इलायची की खेती, बस अपनाये ये सरल तरीका, जाने खेती की पूरी जानकारी.भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां के किसान बड़े पैमाने पर मसालों सहित अन्य फलो की खेती करते है.भारत के मसालों पूरी दुनिया में फेमस है. देश के कई राज्यों के किसान अलग-अलग मसालों की खेती बड़े पैमाने पर करते है भारत में इलायची की खेती प्रमुख रूप से की जाती है.इन सभी मसालों में इलायची भी है जिसकी खेती से किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. बाजार में इसकी काफी अच्छी कीमत मिलती है. इलायची की खेती करके किसान भाई काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आइए जानते है इसके खेती की सम्पूर्ण जानकारी

केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में की जाती है इलायची की खेती

image 383

भारत में इलायची की खेती प्रमुख रूप से की जाती है. यह मसालों से लेकर मिठाई बनाने के लिए उपयोग में लायी जाती है। इलायची की खेती अधिकांश केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्य में की जाती है. इन राज्यों में साल भर में 1500-4000 मिमी बारिश होती है जो इलाइची की खेती के लिए बेहद लाभकारी होती है. इलायची की फसल 10-35 डिग्री सेल्सियस में अच्छी तरह से विकसित होती है।

यह भी पढ़े: मार्केट में भौकाल मचाने आया Realme Narzo 60 सीरीज का यह धाकड़ स्मार्टफोन, 12GB और फीचर्स देख iPhone को भूल जाओगे

किसानों को लखपति बना सकती है इलायची की खेती, बस अपनाये ये सरल तरीका, जाने खेती की पूरी जानकारी

भारत में उगाई जाने वाली इलायची की प्रमुख किस्में

image 384

आपको जानकारी के लिए बता दे की इलायची दो प्रकार की होती है. एक हरी इलायची(छोटी इलायची ) और दूसरी भूरी इलायची (बड़ी इलायची )होती है. भारतीय व्यंजनों में मसाले के रूप में भूरी इलायची का प्रयोग किया जाता है. जो खाने के स्वाद को और अधिक स्वादिष्ट बनाने का काम करता है. वहीं छोटी इलायची का उपयोग मुखशुद्धि के लिए पान में किया जाता है. चाय बनाने में और मिठाइयों में खुसबू के लिए किया जाता है . इस कारण दोनों प्रकार की इलायची की मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है.

इलायची की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी

image 385

अगर आप भी इलाइची की खेती करना साहहते है तो इसका अधिक उत्पादन पाने के लिए आप इलायची की खेती के लिए काली दोमट मिट्टी सबसे बेहतर मानी जाती है. इसके अलावा लैटेराइट मिट्टी, दोमट मिट्टी और अच्छी जल निकासी वाली काली मिट्टी पर भी इसकी खेती सरलता से की जा सकती है. रेतीली मिट्टी पर भूलकर भी ना करें,इसकी खेती।

यह भी पढ़े: Rose Farming: इस गुलाब की खेती ने चमकाई किसानो की किस्मत, हर महीने कर रहे लाखो की कमाई, जाने तरीका

इलायची के खेती के लिए उपयुक्त मौसम

इलायचीकी खेती करने के लिए इसे जुलाई के महीने में खेत में लगाया जा सकता है, क्योंकि इस समय बारिश होने से इसमें सिंचाई की आवश्यकता कम पड़ती है. ध्यान रहे इलायची के पौधे को हमेशा छाया में ही लगाना चाहिए. खेत में इलायची के पौधों को तब लगाना चाहिए जब उनकी लंबाई जब एक फीट नहीं हो जाए. बहुत अधिक सूर्य की रोशनी और गर्मी के कारण इसकी बढ़वार कम हो जाती है. इलायची के पौधों को गड्ढों या मेड पर लगाते समय पौधे से पौधे की बीच की दूरी 60 सेंटीमीटर रखनी चाहिए.

खेतो में लगाने से पहले करे नर्सरी तैयार

image 386

आपको जानकारी के लिए बता दे की इलायची के पौधों को खेत में लगाने से पहले आप इसकी नर्सरी में तैयार किया जाता है. एक हैक्टेयर में नर्सरी तैयार करने के लिए एक इलायची इलायची का बीज की मात्रा पर्याप्त रहती है. रोपाई के दो साल बाद यह पौधे फल देने लगते हैं. फल लगने के बाद हर 15-25 दिनों के अंतराल पर तुड़ाई की जाती है. पूरी तरह से पक चुके इलाइची की ही करे तुड़ाई

यह भी पढ़े: Rose Apple की खेती से किसान हो सकते है मालामाल, हर साल कर सकते हैं मोटी कमाई, जाने तरीका

इलायची के खेती से होगा बढ़िया मुनाफा

जब इलायची पूरी तरह से सूख जाए तो इसे हाथों या कॉयर मैट या तार की जाली से रगड़ा जाता है. फिर उन्हें आकार और रंग के अनुसार छांट कर अलग कर लिया जाता है। किसान इसे बाजार में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं. प्रति हैक्टेयर135 से 150 किलोग्राम तक इलायची की उपज हासिल की जा सकती बाजार में इलायची के भाव 1100 से लेकर 2000 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के बीच रहते हैं. ऐसे में किसान सालाना 3 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है।

RELATED ARTICLES