Red Sandalwood: किसानों को करोड़पति बना देगी लाल चंदन की खेती, बंपर कमाई के लिए यहां जानें खेती का तरीका। आज हम बात कर रहे हैं लाल चंदन की. लाल चंदन को ‘लाल सोना’ भी कहा जाता है. अगर किसान भाई ‘लाला सोने’ की खेती करते हैं, तो उनकी किस्मत बदल सकती है. खास बात यह है कि ‘लाल सोने’ की कीमत बहुत ही अधिक होती है. इसकी विदेशों में भी बहुत अधिक डिमांड है. इससे इत्र, अगरबत्ती और कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. यही वजह है कि मार्केट में इसकी मांग हमेशा रहती है.
लाल चंदन की लकड़ी बेहद ही महंगी बिकती है. इसकी एक किलो लकड़ी की कीमत हजारों रुपये होती है. ऐसे दक्षिण भारत में लाल चंदन को लाल रक्त के नाम से भी जाना जाता है. कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में किसान सबसे अधिक लाल चंदन की खेती करते हैं. अगर उत्तर भारत के राज्यों में किसान लाल चंदन की खेती करते हैं, तो कुछ ही वर्षों में करोड़पति बन सकते हैं.आइये जानते है लाल चंदन की खेती के बारे में विस्तार से।
Red Sandalwood: किसानों को करोड़पति बना देगी लाल चंदन की खेती, बंपर कमाई के लिए यहां जानें खेती का तरीका
लाल चंदन की खेती (Red Sandalwood Farming)

लाल चंदन की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है. ऐसे गर्म मौसम वाले प्रदेश में लाल चंदन की खेती (Red Sandalwood Farming) करने पर इसके पौधों का ग्रोथ तेजी से होता है. इसकी खेती के लिए 12 से 35 डिग्री तक का तापमान अच्छा होता है. वहीं, मिट्टी का PH मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. लाल चंदन की खेती बलुई दोमट मिट्टी में करने पर इसके पेड़ जल्दी तैयार हो जाते हैं.
बेचकर कुछ साल बाद बन जाएंगे करोड़पति

इससे होने वाली कमाई की बात करे तो, लाल चंदन के एक पौधे की कीमत 150 रुपये होती है. एक हेक्टेयर में किसान भाई 600 लाल चंदन के पौधे लगा सकते हैं. इसकी रोपाई करने के 12 साल बाद लाल चंदन के पेड़ तैयार हो जाते हैं. लाल चंदन की एक पेड़ बेचकर किसान भाई 6 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर सकते हैं. इस तरह 12 साल बाद आप 600 पेड़ बेचकर 36 करोड़ रुपये की कमाई कर सकते हैं. ऐसे आप इसे बेचकर कुछ ही साल बाद करोड़पति बन जाएंगे.
Red Sandalwood: किसानों को करोड़पति बना देगी लाल चंदन की खेती, बंपर कमाई के लिए यहां जानें खेती का तरीका
यह भी पढ़े:- कड़कनाथ मुर्गे का बिजनेस बदलेगा किसानो की किस्मत, कम लागत में कमा सकते लाखो रुपये की तगड़ी कमाई, जाने कैसे
लाल चंदन की लकड़ी का उपयोग और निर्यात

अगर आप लाल चंदन की खेती करने का प्लान बना रहे हैं, आपके लिए सुनहरा मौका है. लाल चंदन की लकड़ी से काफी अच्छी खुशबू पैदा होती है. इसकी लकड़ी का उपयोग पूजा- पाठ में भी किया जाता है. भारत लाल चंदन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है. यहां से जर्मनी, अमेरिका, कनाडा और लंदन सहित कई देशों में लाल चंदन का निर्यात होता है. लाल चंदन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी लकड़ी के साथ- साथ इसकी पत्तियों की भी बिक्री हो जाती है.