Homeउन्नत खेतीकिसानों को चंद महीनो में मालामाल कर देगी फूलगोभी की खेती, जाने...

किसानों को चंद महीनो में मालामाल कर देगी फूलगोभी की खेती, जाने उन्नत किस्मे और खेती का सरल तरीका

किसानों को चंद महीनो में मालामाल कर देगी फूलगोभी की खेती, जाने उन्नत किस्मे और खेती का सरल तरीका, देश का किसान वर्ग अब बदलते समय के साथ-साथ अब अपने खेती करने के तरीको को भी बदल रहा है, आप किसान परंपरागत खेती को छोड़ अब काम समय में अधिक मुनाफा देनी वाली फसलों की खेती करने में रूचि दिखा रहे है, ऐसे में इन दिनों किसान सब्जियों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है, तो अजा हम आपके लिए फूलगोभी की खेती की जानकारी लेकर आये है जिसकी खेती से आप बन जाओगे मालामाल। …

25 से 30 दिनों में पौधे हो जाते है तैयार

फूलगोभी की खेती करने के लिए आपको जून से जुलाई महीने के बीच नर्सरी में बुवाई की जाती है। जिसके पौधे 25 से 30 दिनों में रोपाई के लिए तैयार हो जाते है। जिसकी रोपाई करने के बाद आप आपको फसलों पर से समय पर कीटनाशकों और जैव उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़े: नानी माँ के आँचल में बंधा ये 100 रुपये का खास नोट, आपको देगा झोला भर पैसा, बस करना होगा ये काम

बिजाई से पहले करे बीजो का उपचार

image 58

फूलगोभी की खेती में काली फंगस की समस्या हो सकती है, जो उपज को प्रभावित कर सकती है। इससे बचने के लिए, बीज को मरकरी क्लोराइड से उपचार करना आवश्यक होता है। मरकरी क्लोराइड को प्रति लीटर पानी में गोलकारी भाव में मिलाकर बीज को इस घोल में भिगोना होता है और फिर छांव में सुखाना होता है।

फूल गोभी की उन्नत किस्में

image 59

वैज्ञानिकों ने फूल गोभी की कई उन्नत किस्में विकसित की हैं, जिसमें पूसा अश्विनी, पूसा मेघना, पूसा कार्तिक, पूसा कार्तिक संकर हैं. ये फूलगोभी अगेती किस्में हैं, जिनकी बुवाई से पहले कैप्टान नामक दवा से इनका उपचार करना फायदेमंद रहता है

यह भी पढ़े: किसानों के लिए यह फसल उगल रही ‘सोना’ खेती से मालामाल हो रहे किसान, एक किलो की कीमत जान हो जाओगे हैरान

फूल गोभी की खेती से एक बीघा में कितना होगा उत्पादन

image 60

फूलगोभी की खेती एक प्रतिभाशाली व्यवसायिक विकल्प है यह फसल 65 से 68 दिनों में तैयार हो जाती है ,और एक बीघे के भूमि में 15 से 20 कुंटल तक की पैदावार होती है। जिससे किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।बाजार में फूलगोभी को अच्छी कीमत मिलती है।

RELATED ARTICLES