किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते हो इस स्कीम का लाभ

0
90
किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते हो इस स्कीम का लाभ

किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते हो इस स्कीम का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पशुपालन आय का सबसे मजबूत स्रोत माना जाता है. पशुपालन के सहारे किसानों की आय में इजाफा करने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार जनजातीय समाज के बेरोजगार लोगों को पशुपालन से जोड़ने का काम रही है.

यह भी पढ़े : भालू की गोद में बैठ कर फोटो खिंचवाता नजर आ रहा शख्स सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल, तस्वीरें खिंचवाने के चक्कर में पड़…

मुफ्त में दिए जाएंगे गाय-भैंस Cow-Buffalo will be given free of cost

किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते हो इस स्कीम का लाभ मध्य प्रदेश में जनजातीय समाज के लोगों की संख्या ठीक-ठाक है. अब इस समाज की बेहतरी के लिए सरकार जनजातीय युवाओं को इस व्यवसाय से जोड़ रही है. राज्य के बैगा, भारिया और सहरिया समाज के लोगों को पशुपालन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस समाज के परिवारों को दो पशु भैंस या गाय मुफ्त दी जाएंगी. कुल मिलाकर 1500 गायें-भैंसें किसानों को दी जाएंगी. इन पशुओं के चारे से लेकर उनपर होने वाले सभी खर्च की 90 प्रतिशत राशि भी सरकार ही देगी. सरकार के इस फैसले की जानकारी मध्य प्रदेश पशुपालन विभाग के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से दी गई है.

मुख्यमंत्री दुधारू गाय प्रदाय कार्यक्रम Chief Minister’s Milk Cow Supply Program

वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. गाय प्रदाय के लिये एक लाख 89 हजार 250 रुपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है. गौ प्रदाय में एक लाख 70 हजार 325 रुपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रुपये हितग्राही अंशदान होगा. भैंस प्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रुपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रुपये हितग्राही का अंशदान होगा.

किसानों और बेरोजगार लोगों को पशुपालन के लिए इस राज्य में मुफ्त में मिल रहीं 1500 गाय-भैंस, जानें क्या है स्कीम, कैसे उठा सकते हो इस स्कीम का लाभ

यह भी पढ़े : शेरो से लड़ने की क्षमता रखने वाली ये बाहुबली भैंस 3000 लीटर से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है 1 दिन में यह…

राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए पहले लिए गए थे ये फैसले These decisions were taken earlier to increase milk production in the state

एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एमओयू के मुताबिक मध्य प्रदेश के किसानों को अब दुधारू पशुओं को खरीदने के लिए 10 लाख तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा. इससे राज्य में दुग्ध उत्पादन में इजाफा होगा. एमओयू के मुताबिक, 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदने के लिये प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित 3 से 4 बैंक शाखाओं द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा.