Kisan jugaad: गरीब किसान ने कबाड़ इंजन के अनूठे जुगाड़ से किया अनोखे ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kisan jugaad: गरीब किसान ने कबाड़ इंजन के अनूठे जुगाड़ से किया अनोखे ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के जुगाड़ वायरल होते नजर आते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है जिसमे शख्स बाइक के जुगाड़ से मिनी ट्रेक्टर बना बना लेता है तो कभी कुछ इसी होड़ में एक शख्स ने खेती को आसान करने के लिए एक अनूठे जुगाड़ का अविष्कार किया है जिसे देख आप भी दंग रह जाओगे, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

भारत के जुगाड़ू लोगो का जवाब नहीं

भारत के लोग आये दिन कोई ना कोई जुगाड़ का अविष्कार करते रहते है जिसमे अधिकतर जुगाड़ खेती के होते है इसी घडी में फिर एक किसान का अनूठा जुगाड़ सामने आया है जिसमे शख्स ने ऐसा कारनाम किया है हर कोई देखते ही इस जुगाड़ का फैन हो जायेगा वही लोगो ने इस जुगाड़ को देखने के बाद में लोग उन्हें ट्रैक्टर बनाने का ऑर्डर तक दे रहे हैं।

यह भी पढ़े : – Creta के टापरे उड़ा देंगी Renault की धाकड़ कार, अमेज़िंग फीचर्स के साथ मिलेंगा बेजोड़ मजबूत इंजन, जाने कीमत

बिहार के किसान ने कबाड़ से किया अनोखे ट्रैक्टर का अविष्कार

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की यह जुगाड़ का अविष्कार करने वाला शख्स बिहार का रहने वाला है जिसमे सीवान के फुलवरिया गांव के एक किसान ने अपना दिमाग लगा कर अनोखे देसी ट्रेक्टर का अविष्कार कर लिया है इस ट्रैक्टर को जुगाड़ से बनाने की जरुरत इसलिए उन्हें पड़ी क्योंकि उनको खेती करने में काफी दिक्कतें आती थी जिसकी वजह से उन्होंने इस देसी ट्रैक्टर का अविष्कार किया है और अब अपने खेतो में आराम से इस जुगाड़ वाले ट्रैक्टर को चलाते है।

यह भी पढ़े : –iphone का भांडा फोड़ने आया Realme का चार्मिंग लुक स्मार्टफोन, 108mp कैमरा क्वालिटी के साथ मिलती है पॉवरफुल बैटरी, जाने कीमत

जाने कैसे किया देसी ट्रैक्टर का जुगाड़

हम आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दे की शख्स ने इस अनूठे ट्रैक्टर के अविष्कार को करने के लीये इंजन का उपयोग किया है और लोहे के कुछ कबाड़ सामान को वेल्डिंग कर के शख्स ने इस कबाड़ इंजन से ट्रैक्टर बना लिया है।

विनोद नाम के शख्स ने किया ये कारनामा

हम आपको बता दे की बिहार के सिवान जिला के फुलवरिया गांव के रहने वाले विनोद के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो अपने लिए एक नया ट्रैक्टर ले सकें. उन्होंने सोच रखा था कि चाहे जो भी वो जाए उन्हें ट्रैक्टर का जुगाड़ करना है. उन्होंने अपने से ट्रैक्टर बनाने के लिए कबाड़ एकत्रित किया. उनके घर में एक पुराने ट्यूब बेल का मोटर रखा हुआ था उसी मोटर को उन्होंने इंजन में तब्दील करके  ‘350 एचपी’ का ट्रैक्टर बनाकर अपने सपने को सच साबित कर दिया।

http://betulsamachar.com/pannalaal-mahto-kheti-jugaad/embed/#?secret=o98T0cjDRr#?secret=SnQwUL30yi