Kisan Vikas Patra: किसान विकास पत्र पर मिलेंगा FD से ज्यादा ब्याज, जानिए इस योजना के बारे में

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Kisan Vikas Patra: आजकल कमाई के साथ-साथ पैसों का निवेश भी बहुत जरूरी हो गया है. बाजार में कई निवेश विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से कुछ जोखिम वाले होते हैं तो कुछ कम जोखिम वाले. जब बात कम जोखिम वाले निवेश की आती है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में FD (Fixed Deposit) का ख्याल आता है.

यह भी पढ़े- Gupt Navratri: गुप्त नवरात्रि पर घोड़े पर सवार होकर आ रहीं हैं मां रानी, जानें क्या है इस सवारी का संकेत

FD में निवेश पर आपको गारंटेड रिटर्न मिलता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बाजार में एक ऐसी सरकारी योजना भी है, जिसमें आपको FD से ज्यादा ब्याज मिलता है और साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम की. इस स्कीम में आपको 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है.

किसान विकास पत्र में मिलता है ज्यादा ब्याज (Kisan Vikas Patra vs Fixed Deposit)

कई बैंकों के FD की तुलना में किसान विकास पत्र में आपको ज्यादा ब्याज मिलता है. आइए जानते हैं प्रमुख बैंकों के FD की ब्याज दरों के बारे में:

स्कीमब्याज दर
किसान विकास पत्र (KVP)7.50%
एक्सिस बैंक FD7.10%
भारतीय स्टेट बैंक FD (SBI FD)7.00%
HDFC बैंक FD (HDFC Bank FD)7.00%
बैंक ऑफ इंडिया FD (BOI FD)6.75%
यूनियन बैंक FD (Union Bank FD)6.50%

किसान विकास पत्र में मिलती हैं ये खास सुविधाएं

किसान विकास पत्र (KVP) डाकघर की एक शानदार स्कीम है. इस स्कीम में आप अपने सर्टिफिकेट को दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं. इसके अलावा इसे एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी ट्रांसफर किया जा सकता है.

किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है. इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा जॉइंट अकाउंट में भी निवेश किया जा सकता है. बता दें कि अगर इसमें नाबालिग का खाता खोला जाता है, तो उसके रख-रखाव की जिम्मेदारी माता-पिता की होती है.

जॉइंट अकाउंट की सुविधा का फायदा यह है कि दो लोग मिलकर इसमें निवेश कर सकते हैं. ऐसे में निवेश का बोझ किसी एक व्यक्ति पर नहीं पड़ता.

किसान विकास पत्र का लॉक इन पीरियड 2.5 साल यानी ढाई वर्ष (30 महीने) का होता है. निवेशक लॉक इन पीरियड पूरा होने तक रकम को खाते से निकाल नहीं सकता.

नोट: किसान विकास पत्र एक सरकारी योजना है और इसे भारत सरकार पूरी सुरक्षा प्रदान करती है.