Kisan jugaad: गांव कस्बे के लाल ने अनूठे जुगाड़ से किया मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Kisan jugaad: गांव कस्बे के लाल ने अनूठे जुगाड़ से किया मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ की कहानी… आज कल सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियो बना के शेयर करने का ट्रैंड खूब चल रहा है इसी होड़ में एक कबाड़ से मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार करने का जुगाड़ सामने आया है जिसने पूरी सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है, आईये जाने इस वायरल जुगाड़ के बारे में…

भारत में आये दिन कई जुगाड़ के अविष्कार किये जाते है जिसमे कोई बाइक से खेती का मिनी ट्रेक्टर बना लेते है तो बाइक से जीप का अविष्कार कर लेते है पर इस बार बाइक के जुगाड़ से खेती के यंत्र का जुगाड़ नहीं बल्कि कबाड़ सामान के जुगाड़ से अनूठे मिनी ट्रैक्टर का अविष्कार सामने आया है जिसे देख आप भी इस जुगाड़ के फैन हो जाओगे।

यह भी पढ़े : – iphone का मार्केट बर्बाद करने आया Tecno का 5G स्मार्टफोन, 256 GB स्टोरेज के साथ मिल रही रॉयल कैमरा क्वालिटी, जाने कीमत

खेती के लिए ट्रैक्टर का अद्बुद्ध अविष्कार

भारत में आये दिन कई जुगाड़ के अविष्कार किये जाते है जिसमे लोग अधिकतर खेती के जुगाड़ों का अविष्कार करते है जिसमे लोग कबाड़ से बना लेते है ट्रैक्टर ऐसा ही किसान का जुगाड़ सामने आया है जिसमे बन्दे ने पंप सेट के इंजन से एक मिनी ट्रैक्टर बना दिया है।

यह भी पढ़े : – Viral jugaad: दिल्ली के शख्स ने साइकिल में किया लग्जरी सीट का अनोखा जुगाड़, देखे अद्बुद्ध जुगाड़ का वायरल वीडियो

जुगाड़ ट्रैक्टर से किसान को होगा फायदा

हम आपको बता दे की किसान बिहार के एक मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बंधित है। जिसने पंप सेट के इंजन से एक मिनी ट्रैक्टर बना दिया है बता दे कि यह ट्रैक्टर भी दूसरे ट्रैक्टर जितना ही काम का है इस ट्रैक्टर से 1 लीटर में 10 कठ्टे खेत को एक बार में जोत सकते है। यानि कि यह दूसरे ट्रैक्टर से ज्यादा फायदे का है। इस तरह आप देखते है, एक किसान ने सामान्य ट्रैक्टर से ज्यादा काम का ट्रैक्टर बना दिया है।

http://betulsamachar.com/cycle-viral-jugaad/