किसान ने रात में गाय चराने का ऐसा जुगाड़ जिसको देख अच्छो अच्छो का दीमक हिल जायेगा, आज से पहले कभी नहीं देखा होगा दीमक हिला देने वाला ये जुगाड़ kisan ka desi jugad भारत कृषि प्रधान देश है और यहाँ किसान कड़ी मेहनत और लगन से खेती करते हैं, खेती के साथ साथ किसान भाइयों को द्वारा पशुपालन भी किया जाता है ऐसे में उन्हें चराना एक मुख्य कार्य हो जाता है।
किसान ने रात में गाय चराने का ऐसा जुगाड़ जिसको देख अच्छो अच्छो का दीमक हिल जायेगा, आज से पहले कभी नहीं देखा होगा दीमक हिला देने वाला ये जुगाड़
दिन भर के काम करते करते जब शाम हो जाती है तो किसान भाई अपने पशुओं को चराने लेकर निकलते हैं मगर जब अँधेरा होने लगता है तो किसान और पशुओं को दोनों को ही परेशानी होती है। ऐसे में अब एक किसान ने तगड़ा जुगाड़ खोज लिया है और रात के अँधेरे में पशु चराने में होने वाली समस्या का हल निकाल लिया है। इस तगड़े जुगाड़ का वीडियो जम कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसके देख कर लोग भी हैरान हैं।

फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है | इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है |
गाय के सिर पर लगाया टॉर्च flashlight on cow’s head
फिलहाल रात होने पर अंधेरे के कारण गायों को वापस आना पड़ता है. अब इस समस्या का निजात मिलते देखा जा रहा है. वायरल हो रही एक वीडियो में एक गाय को रात के अंधेरे में भी घास के मैदान पर चरते देखा जा रहा है. इसके लिए उसके मालिक ने गाय के सिर पर एक टॉर्च को बांध दिया है. जिसके उजाले में गाय आराम से घास के मैदान में चर रही है.
किसान ने रात में गाय चराने का ऐसा जुगाड़ जिसको देख अच्छो अच्छो का दीमक हिल जायेगा, आज से पहले कभी नहीं देखा होगा दीमक हिला देने वाला ये जुगाड़
ये आइडिया भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए…#Trending #TrendingNow #trend pic.twitter.com/5FWmSSiANB
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) November 10, 2022
वीडियो को सोशल मीडिया पर Narendra Singh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है लगातार तेजी से शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है | इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. इसे देख यूजर्स जुगाड़ लगाने वाले किसान की सराहना करते देखे जा रहे हैं. वहीं हर कोई इस तरह के जुगाड़ को देख दंग रह गया है