किसान भी बन जायेगे बिजनेसमैन, यह खेती कर कमाएंगे गजब का मुनाफा, कंपनी में बिकेगा आपका माल

By Sumit Barde

Published on:

Follow Us
किसान भी बन जायेगे बिजनेसमैन, यह खेती कर कमाएंगे गजब का मुनाफा, कंपनी में बिकेगा आपका माल

Business/Kheti Kisani News: किसान भी बन जायेगे बिजनेसमैन, यह खेती कर कमाएंगे गजब का मुनाफा, कंपनी में बिकेगा आपका माल, अगर आप भी कोई अच्छी खेती करने का विचार बना रहे है तो आज हम आपको ऐसी खेती के बारे में बतायेगे जिससे बहुत सारे किसान लाखो रूपये कमा रहे है हम जिस फसल की बात कर रहे है वह है आलू की फसल, आलू की खेती से कई सारे किसान कुछ ही महीने में अच्छा मुनाफा कमा रहे है तो आइये जानते है इसकी खेती करने के शानदार तरीके और मुनाफे के बारे में – 

Also Read – Samsung को धोबी पछाड़ देगा Oppo का धांसू स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेंगी दमदार बैटरी, देखे कीमत

आलू की खेती करने का तरीका 

अगर हम बात करे आलू की खेती करने के तरीके की तो इस सब्जी की खेती करने के लिए सबसे पहले इस सब्जी के बीजो को तैयार किया जाता है उसके बाद इस सब्जी को लगाने के लिए खेत को तैयार किया जाता है। इसकी अगेती बुवाई सितंबर और इसकी पछेती बुवाई के लिए अक्टूबर तक का समय सबसे उपयुक्त रहता है कई किसान नवंबर से दिसंबर के बीच तक आलू की पछेती बुवाई भी करते हैं इसके बुवाई से पहले खेत की मिट्टी को जैविक विधि से तैयार किया जाता है जिससे आलू की अच्छी पैदावार मिल सके। इसकी खेती अगर किसान सही से करता है तो इसका उत्पादन भी अधिक मात्रा में होता है तो आइये जानते है इस फसल से होने वाले फायदे और मुनाफे के बारे में – 

आलू से होने वाले फायदे

अगर हम बात करे आलू से होने वाले फायदों के बारे में तो आलू से कई सारे फायदे होते है तो आइये जानते है इससे होने वाले फायदों के बारे में – 

  • फाइबर से भरपूर होता है आलू एक आलू को अगर छिलके सहित खाया जाए तो इसमे करीब 5 ग्राम फाइबर होता है। …
  • गट हेल्थ के लिए फायदेमंद अगर आप अपनी आंतों की हेल्थ को सही रखना चाहते हैं तो के आलू खाना फायदेमंद हो सकता है।
  • विटामिन सी से भरपूर
  • पोटैशियम से भरपूर
  • वजन घटाने में करता है मदद
  • नहीं होता दिल की सेहत को नुकसान

आलू की खेती से मुनाफा 

अगर हम बात करे इस खेती से होने वाले मुनाफे की तो आलू एक ऐसी सब्जी जिसको हर कोई खाना बेहद पसंद करता है और गर्मी के समय कई लोग आलू पापड़ भी बनाते है जिससे आप और भी पैसा कमा सकते है। और आपको पता ही होगा की आलू से चिप्स भी बनती है अगर आप इसकी खेती ज्यादा जगह में करते है तो आप इसका माल चिप्स कंपनी में अपनी आलू बेचकर ाचा मुनाफा कमा सकते है इस फसल की खेती आप एक से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे आपको कुछ दिन में लाखों का मुनाफा देखने को मिलेगा।