किसान भाईयो के लिए सुनहरा मौका, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया के दाम, अब मात्र इतने रुपये मिलेंगी एक बोरी, जानिए नए ताजा रेट

0
88
किसान भाईयो के लिए सुनहरा मौका, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया के दाम, अब मात्र इतने रुपये मिलेंगी एक बोरी, जानिए नए ताजा रेट

DAP And UREA Update : किसान भाईयो के लिए सुनहरा मौका, धड़ाम से गिरे DAP और यूरिया के दाम, अब मात्र इतने रुपये मिलेंगी एक बोरी, जानिए नए ताजा रेट। किसानो के लिए खाद बहुत जरूरी होता है। आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। आइये जानते है क्या हुए खाद के कीमतों में बदलाव।

खेती के लिए खाद होता जरुरी

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की अधिकांश जनसंख्या कृषि का कार्य से जुड़ी हुई है। देश के किसानों के हालात काफी कमजोर है। ऐसे में किसान अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते है। रासायनिक उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से फसल और मिट्टी को नुकसान पहुंचता है, जिससे मिट्टी की उत्पादन क्षमता पर भी असर पड़ता है। जानिए आपको कितने रुपये मिलेंगी आपको खाद की बोरी।

ये भी पढ़िए जीरे की खेती से किसान कर सकते बंपर कमाई, जानिए कम समय में बुवाई के लेकर कमाई तक की आसान प्रोसेस

खाद के दामों में सरकार द्वारा दी जाती सब्सिडी

DAP and Urea fertilisers

जानकारी के लिए बता दे किसानो के लिए सरकार के लिए खाद के कीमतों में सब्सिडी दे रही है। जिससे किसानो को मुनाफा हो सके। सरकार ने सब्सिडी देकर किसानों का काफी बोझ कम कर दिया है। 2022 के खरीफ मौसम के लिए 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी, जो इस वर्ष के खरीफ मौसम के दौरान लागू रहेगी।खाद में कालाबाजारी में बढ़ते देख केंद्र सरकार द्वारा खाद की कीमत निश्चित कर दी गई है। यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की कीमतों को लेकर सरकार ने किसानों को राहत दी है। भारतीय कंपनी इफको ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नई कीमतें जारी की है। आइये जानते है सरकार द्वारा कितने रुपये की मिल रही सब्सिडी।

सरकार द्वारा खाद के दामों में इतने रुपये की मिल रही सब्सिडी

यूरिया 45 kilogram की बोरी के लिए 266.50 रूपये चुकाने होंगे। डीएपी 50 kilogram की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे। एनपीके 50 Kilogram की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे।

खाद के भाव में बिना सब्सिडी के खाद के भाव

1030c48a9698a9c6a8627e38d48754e1
  • यूरिया खाद की नई कीमत 2450 रुपए प्रति 45 किलोग्राम की बोरी।
  • डीएपी खाद की नई कीमत ₹4073 प्रति 50 किलोग्राम की बोरी।
  • एनपीके खाद की नई कीमत 3291 रुपए प्रति 50 किलोग्राम की बोरी।

ये भी पढ़िए  मक्के की रोटी से कोलेस्ट्रॉल से लेकर हाई बीपी तक की बीमारियां होगी दूर, जानिए किस तरह फायदेमंद है मक्के की रोटी

आपकी जानकारी के लिए बता दे फसल के अच्छे उत्पादन के लिए खाद का महत्वपूर्ण योगदान है किसानो को फसल बुवाई से लेकर उत्पादन के लिए खाद बहुत जरूरी होता है। किसानो को बुवाई के समय खाद के लिए बहुत ज्यादा परेशान होना पड़ता है। किसानो को खेती के लिए उर्वरको की बहुत आवश्यकता होती है। जिससे किसान अच्छी से अच्छी पैदावार कर सकते है।