Lac cultivation: किसानो के लिए लाभ का जरिया बनेगी लाख की खेती, एक पेड़ से होगी 20,000 तक की कमाई, जाने तरीका. भारत में किसान परम्परागत खेती को छोड़ मोटी कमाई देने वाली फसलों की खेती में अधिक रूचि दिखा रहे है. आज हम आपको एक ऐसे फसल के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी खेती से किसान लाखों में कमाई कर सकते हैं. उस फसल का नाम है लाख. दरअसल, लाख का उत्पादन कीटों द्वारा होता है और इसे कुदरती राल भी कहा जाता है. लाख के कीट पलास, कुसुम और बेर के पेड़ों पर पाले जाते हैं।
लाख की खेती के लिए उपयुक्त समय

आपको जानकरी के लिए बता दे की साल भर में लाख की फसल दो बार होती है. जिसकी एक फसल को कतकी अगहनी कहते है जो कार्तिक, बैशाख, अगहन और जेठ के महीने में कच्ची लाख को इकट्ठा किया जाता है. यानि की पेड़ो से लाख निकलने का काम जून और जुलाई के महीने में होता है. जबकि अक्टूबर और नवंबर में लाख के बीजो को बैसाखी जेठानी फसल के लिए तैयार किया जाता है. जिससे फिर किसानो को अच्छा मुनाफा होता है।
लाख के पौधों की रोपाई करने का सही तरीका

आपको जानकरी के लिए बता दे की लाख के उत्पादन के लिए आपको पलास, कुसुम और बेर के पेड़ो की रोपाई करनी पड़ेगी। इसकी खेती के लिए 5.5 पीएच मान वाली मिट्टी की जरूरत होती है. वहीं पौधों की रोपाई करते वक्त एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 8 से 10 सेंटीमीटर के बीच होती है. ये कीट पेड़ की कोमल शाखाओं का रस चूसकर अपना भोजन प्राप्त करते हैं। कीट अपनी हिफाज़त के लिए राल का स्राव कर कवच बना लेते हैं। इससे ही लाख होता है
छत्तीसगढ़ के किसान करते है लाख की खेती
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किसानो को लाख की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है,यहां के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में लाख की खेती कर ही अपना गुजरा चलाते है.. वहीं अब इसकी खेती के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को सही ट्रेनिंग और सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवाने का भी फैसला किया है.
जाने एक किलो लाख की कीमत

आपको जानकारी के लिए बता दे की पलाश के पेड़ से निकाली गई लाख की क्रय दर 275 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि, बेर के पेड़ से प्राप्त लाख विक्रय दर 640 रुपये प्रति किलोग्राम रखी गई है. वहीं रंगीनी बीहन लाख यानी पलाश के पेड़ों से प्राप्त लाख के लिए विक्रय दर 375 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित किया गया है. जजों किसानो को अच्छी कमाई कर देती है।
यह भी पढ़े: इस फसल की खेती आपको चंद दिनों में बना सकती है लखपति, मार्केट में है इसकी भारी डिमांड, जाने कैसे?
एक पेड़ से होगी 20,000 रुपये तक की कमाई
इस तरह अगर मान लें कि प्रति पेड़ 70 से 80 किलो लाख का उत्पादन होता है तो एक पेड़ से ही किसान 20,000 रुपये की कमाई कर सकता है। अगर 10 पेड़ों पर लाख का उत्पादन किया जाए, तो सिर्फ 6 महीने के अंतराल में 2 से 2.5 लाख रुपये की कमाई आसानी से हो सकती है। यानी ये किसानों के लिए मुनाफ़े का सौदा है।