Kia की Auto Expo 2023 में बेहतरीन पेशकश, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से होगी टक्कर, एक साथ होंगे 11 लोग सवार, किआ मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2023 में चाथी जनरेशन की कार्निवल (केए4) को शोकेस किया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस नई एमपीवी से 2020 में पर्दा उठाया गया था। नई पीढ़ी की कार्निवल अधिक लंबी होने के साथ ही और अधिक प्रीमियम होगी, और यह अपने सेगमेंट में सबसे लंबी कारों में से एक होगी, जिसकी लंबाई 5 मीटर से अधिक होगी. इसमें लंबे व्हीलबेस के साथ ज्यादा लग्जरी और अधिक स्पेस भी मिलेगा
डिजाइन और फीचर्स (Design and features)
नई कार्निवल को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और साइज में पहले से बड़ी है। किया ने इस एमपीवी को नई डिजाइन थीम पर बनाया है जिससे ये पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश हो गई है।इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया है। इसका डैशबोर्ड लेआउट नई डिजाइन का है, जिस पर बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नया क्लाइमेट कंट्रोल पेनल और रोटरी ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है।

सेफ्टी फीचर्स (Sefty Features)
इस एमपीवी कार में पैसेंजर सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लैन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके अलावा इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़े:- अब Brezza की कीमत में घर लाईये Mahindra XUV700, ऐसा ऑफर पहली बार, लपक लो मौका नहीं मिलेगा बार-बार

इंजन (Engine)
चौथी जनरेशन किया कार्निवल में मौजूदा मॉडल वाला 2.2 लीटर डीजल इंजन (202पीएस/440एनएम) दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें और भी कई पावरट्रेन का ऑप्शन रखा गया है जिसमें वी6 इंजन भी शामिल है।

कीमत (Price)
अगर नई किया कार्निवल भारत आती है तो यहां इसकी कीमत 26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।भारत में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। यह पहले की तरह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन ही रहेगी।